scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

प्रियंका चोपड़ा से अनुष्का शर्मा तक, जब प्लास्टिक सर्जरी पर एक्ट्रेसेस ने की बात

प्रियंका चोपड़ा-अनुष्का शर्मा
  • 1/9

एक परफेक्ट लुक पाने की चाह किसकी नहीं होती? बॉलीवुड में कई एक्ट्रेसेस हैं, जिन्होंने प्लास्टिक सर्जरी कराकर खुद को परफेक्ट लुक दिया है. इसमें प्रियंका चोपड़ा से लेकर अनुष्का शर्मा, आयशा टाकिया, जाह्नवी कपूर और शिल्पा शेट्टी तक का नाम शामिल है. आइए जानते हैं इनके बारे में...

अनुष्का शर्मा
  • 2/9

साल 2016 में अनुष्का शर्मा ने वोग मैगजीन संग बातचीत में लिप जॉब की बात को कबूल किया था. वहीं, करण जौहर के चैट शो ‘कॉफी विद करण’ के एक एपिसोड में जब एक्ट्रेस आई थीं तो उनके फेशियल बदलाव पर काफी चर्चा हुई थी. इसके लिए वह ट्रोल्स के निशाने पर भी आई थीं. एक इंटरव्यू के दौरान अनुष्का ने कहा था, मेरे पास कुछ भी छिपाने का नहीं है. जब मैंने अपने लिप जॉब पर खुलकर बात कि तो कई लोगों ने मेरी सराहना की. मैंने ऐसा फिल्म ‘बॉम्बे वेलवेट’ के लिए किया था. मैं झूठ नहीं बोलूंगी और न ही इसके बारे में बात करने से कतराऊंगी. मैं इसे पूरी तरह अपनाती हूं और मैं फैन्स से गुजारिश करना चाहूंगी कि मैं भी एक इंसान हूं, परफेक्ट नहीं हूं.

आयशा टाकिया
  • 3/9

आयशा टाकिया अपने लिप, नोज, पफ्ड चीक्स और आंखों की सर्जरी के लिए चर्चा का पात्र रहीं. जब एक लंबे ब्रेक के बाद आयशा पब्लिकली नजर आईं तो फैन्स ने इन्हें जमकर ट्रोल करना शुरू कर दिया. साथ ही इनके बोटॉक्स के बारे में भी बातें होने लगीं, लेकिन आयशा ने इन्हें मुंहतोड़ जवाब देते हुए काफी अच्छी तरह हैंडल किया. एक इंटरव्यू में आयशा ने कहा कि जब मेरे बारे में बातें बनने लगीं तो मैंने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बताया कि कैसे लोगों को खुद को अपनाना चाहिए, न कि उन लोगों की बातों पर ध्यान देना चाहिए जो हमेशा आपको नीचे गिराने में लगे होते हैं. खुद को बचाओ मत जब आपने कुछ गलत किया ही नहीं है तो. मुझे इस बात का कोई फर्क नहीं पड़ा और मैं इससे आगे भी बढ़ चुकी हूं. 

Advertisement
प्रियंका चोपड़ा
  • 4/9

प्रियंका चोपड़ा भी अनुष्का शर्मा के नक्शेकदम पर चलती नजर आई थीं. हाल ही में प्रियंका की किताब ‘अनफिनिश्ड’ लॉन्च हुई है. इसमें उन्होंने अपनी नोज सर्जरी के बारे में खुलकर बताया है. प्रियंका ने लिखा, “मुझे नोज में दिक्कत थी. मैं डॉक्टर के पास सर्जरी के लिए गई, जहां डॉक्टर की गलती से मेरी नाक का ब्रिज टूट गया. जब पट्टियां हटाने की बारी आई तो मैं और मां हम दोनों ही स्थिति देखकर टूट गए थे. मेरी असली नाक खत्म हो चुकी थी. मेरा चेहरा पूरी तरह से अलग दिख रहा था. मैं वह खुद नहीं थी. मैं टूटा हुआ महसूस कर रही थी. मैं जब भी खुद को शीशे में देखती थी तो लगता था कोई अनजान इंसान मुझे देख रहा है. मैं इससे बाहर नहीं आ पा रही थी. मुझे प्लास्टिक चोपड़ा के नाम से बुलाया जाने लगा. ट्रोलिंग देखकर मैंने इस पर चुप्पी साधने का निर्णय लिया. नोज ठीक करने के लिए मैंने कई सर्जरी कराई और बाद में खुद को बेहतर रूप में अपनाया.

अदिति राव हैदरी
  • 5/9

एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी के बारे में भी कुछ ऐसी ही चर्चाएं हैं. कहा जाता है कि उन्होंने नोज जॉब कराया है. हालांकि, एक्ट्रेस से जब-जब इस बारे में पूछा गया उन्होंने इन खबरों पर चुप्पी साधे रखी या फिर इन पर बात करने से इनकार कर दिया. 

जाह्नवी कपूर
  • 6/9

दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी की लाडली बेटी जाह्नवी कपूर ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में फिल्म ‘धड़क’ से कदम रखा था. इसमें वह शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर संग नजर आई थीं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जाह्नवी कपूर ने भी लिप, नोज और जॉलाइन सर्जरी कराई हैं, वह भी इंडस्ट्री में कदम रखने से पहले.

कटरीना कैफ
  • 7/9

कटरीना कैफ को इंडस्ट्री की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेसेस में गिना जाता है. ‘एक था टाइगर’ एक्ट्रेस अपनी प्राइवेट लाइफ के बारे में बात करना पसंद नहीं करती हैं. खबरें ऐसा भी आई थीं कि कटरीना कैफ ने कई प्लास्टिक सर्जरी कराई हैं. चीक फिलर के साथ वह लिप और नोज जॉब करा चुकी हैं, ऐसी चर्चाएं हैं.

शिल्पा शेट्टी
  • 8/9

शिल्पा शेट्टी हेल्दी लाइफस्टाइल के साथ फिटनेस में भी यकीन रखती हैं. फैन्स को इनके शार्प फीचर्स काफी पसंद हैं. लेकिन एक वक्त ऐसा भी आया था, जब शिल्पा शेट्टी की नाक की सर्जरी को लेकर बातें बनने लगी थीं. उनकी पहले और बाद की फोटो इंटरनेट पर वायरल होने लगी थी. 

वाणी कपूर
  • 9/9

फिल्म ‘बेफिक्रे’ में वाणी कपूर के फेशियल बदलाव को फैन्स ने बहुत जल्दी पकड़ा. इस दौरान वाणी की पहले और बाद की फोटो भी खूब वायरल हुई थी. हालांकि, वाणी ने इन सभी बातों को खारिज किया और मिड-डे संग बातचीत में उन्होंने कहा कि मैं ऐसी इसलिए दिख रही हूं, क्योंकि मैंने बहुत वजन कम किया है. मेरे चेहरे पर इसलिए बदलाव नजर आ रहा है. 

Advertisement
Advertisement
Advertisement