इस साल एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के कई सितारों के घर किलकारियां गूंजी है. इनमें अनुष्का शर्मा से लेकर करीना कपूर और टीवी की कई जानी-मानी हस्तियां शामिल हैं. कुछ ने पिछले साल तो कुछ ने डिलीवरी से चंद महीने पहले इसकी अनाउंसमेंट की. अनाउंसमेंट के बाद बेबी बंप फ्लॉन्ट करती एक्ट्रेसेज की तस्वीरें भी सामने आईं. इसके बाद जब डिलीवरी हुई, तो एक बार फिर पोस्ट-प्रेग्नेंसी सोशल मीडिया पर बच्चों के साथ इन अभिनेत्रियों की फोटोज मंडराने लगीं. प्रेग्नेंसी से लेकर डिलीवरी तक, इन एक्ट्रेसेज ने खुद को ऐसे मेंटेन किया किया फैंस भी देखकर हैरान रह गए. आइए देखें इस लिस्ट में शामिल एक्ट्रेसेज की वायरल फोटोज.
नताशा स्टानकोविक
हार्दिक पंड्या और नताशा स्टानकोविक ने पिछले साल अगस्त में अपने बेटे का स्वागत किया था. प्रेग्नेंसी के दौरान नताशा की कम ही तस्वीरें सामने आईं लेकिन जो थोड़ी बहुत आईं इनमें नताशा का बेबी बंप के साथ उनका बढ़ा हुआ वजन देखने को मिला. डिलीवरी के बाद जब उनकी पहली तस्वीर आई तो फैंस उन्हें देखकर चौंक गए थे. इनमें नताशा एकदम फिट नजर आईं. उनके ट्रांसफॉर्मेशन में भी बेहद कम अंतर देखने को मिला.
Photo: @natasastankovic_official & @rahuljhangiani
अमृता राव
एक्ट्रेस अमृता राव और उनके पति आरजे अनमोल ने प्रेग्नेंसी की खबर को एकदम लास्ट मोमेंट पर बताया था. इस दौरान अमृता की बॉडी पर सिवाय बेबी बंप के कहीं और वेट गेन नजर नहीं आया. डिलीवरी के बाद जब उनकी तस्वीरें सामने आईं तो फैंस शॉक्ड रह गए थे. अमृता पहले की तरह ही स्लिम नजर आईं.
टीजे सिद्धू
करणवीर बोहरा और उनकी पत्नी टीजे सिद्धू ने 20 दिसंबर 2020 को अपनी तीसरी बेटी का स्वागत किया. प्रेग्नेंसी से लेकर डिलीवरी तक टीजे सिद्धू ने भी खुद की बॉडी का काफी ध्यान रखा. डिलीवरी के बाद टीजे वापस अपने पहले वाली फिगर पर जल्द ही लौट आईं.
छवि मित्तल
टीवी सीरियल दिशा फेम एक्ट्रेस छवि मित्तल के इंस्पिरेशनल ट्रांसफॉर्मेशन ने उनके कई फैंस को इंप्रेस किया था. दो साल पहले 2019 में अपने दूसरे बच्चे की डिलीवरी के बाद छवि ने बहुत ही जल्द अपना वेट लॉस किया था. छवि और उनके पति मोहित हुसैन SIT नाम से अपना यूट्यूब चैनल चलाते हैं, जिसमें खुद छवि लीड रोल में हैं. प्रेग्नेंसी के दौरान भी छवि शो पर काम करती नजर आईं और डिलीवरी के कुछ ही दिनों बाद वे जब वापस शो में लौटी तो उन्होंने सभी को हैरान कर दिया था. शो पर लौटने के चंद महीनों बाद छवि का ट्रांसफॉर्मेशन कमाल का था. उन्होंने अपनी इस ट्रांसफॉर्मेशन जर्नी के बारे में विस्तार से बताया था.
नीति मोहन
सिंगर नीति मोहन ने 15 फरवरी 2021 को अपनी प्रेग्नेंसी की अनांउसमेंट की थी. जून में नीति और निहार पंड्या अपने पहले बच्चे के पेरेंट्स बने. अब अगर प्रेग्नेंसी के समय और डिलीवरी के बाद नीति की तस्वीरों को देखें तो उनमें भी ज्यादा ट्रांसफॉर्मेशन नहीं नजर आया. वे पहले जैसी थीं, डिलीवरी के बाद भी उन्होंने अपनी बॉडी को मेंटेन्ड रखा.
जानकी पारेख
इश्कबाज फेम टीवी एक्टर नकुल मेहता और उनकी पत्नी जानकी पारेख के घर 3 फरवरी 2021 को बेटे ने जन्म लिया. डिलीवरी से पहले जानकी की तस्वीरों में वे अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आ चुकी हैं. डिलीवरी के बाद जब जानकी ने अपनी नई तस्वीरें साझा की तो इनमें जानकी की फिटनेस पहले के जैसी ही नजर आई. उनकी बॉडी वेट में ज्यादा कोई बदलाव नहीं दिखा.
Photo: @jankeeparekhmehta_official & @ayushdas_official
अनुष्का शर्मा
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने अगस्त 2020 में अपने घर आने वाले नए मेहमान का ऐलान किया था. इस ऐलान के बाद बेबी बंप फ्लॉन्ट करते अनुष्का की कई फोटोज देखने को मिलीं. 11 जनवरी 2021 को डिलीवरी के बाद जब दोबारा अनुष्का पैपराजी के कैमरे में कैद हुई तब फैंस उन्हें देखकर सरप्राइज्ड रह गए थे. दरअसल, अनष्का के बॉडी वेट में बहुत कम अंतर देखने को मिला था, जो कि डिलीवरी के बाद अपने पहले जैसी फिगर में नजर आईं.