scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

राखी सावंत से तनीषा मुखर्जी तक, मां बनने के लिए इन सेलेब्स ने फ्रीज कराए एग्स

तनीषा मुखर्जी
  • 1/8

मां बनना एक ऐसा अनुभव है जिसे ज्यादातर महिलाएं महसूस करना चाहती हैं. लेकिन सेलेब्स के लिए मां बनने का सुख लेना इतना आसान नहीं होता. करियर में खुद को साबित करने की होड़ या कभी जीवन साथी का ना मिलना, ऐसे में फिर बढ़ती उम्र के साथ मां बनने में होने वाली कठिनाइयां... ऐसे तमाम पहलू हैं जिनकी बदौलत ग्लैमर इंडस्ट्री में फैमिली प्लानिंग लेट हो जाती है. इस बीच कई सेलेब्स ने स्मार्ट मूव लेते हुए अपने एग्स को फ्रीज कराया है. ताकि वे बेहिचक सालों तक बिना डरे काम पर फोकस कर सकें. जानते हैं उन सेलेब्स के बारे में जिन्होंने अपने एग्स को फ्रीज कराया है.

राखी सावंत 
  • 2/8

ड्रामा क्वीन राखी सावंत ने पिछले दिनों खुलासा किया था कि वे अब मां बनना चाहती हैं. राखी का कहना था कि उन्होंने अपने एग्स को फ्रीज करा रखा है. राखी ने कहा था कि अब इसके लिए सही समय आ गया है. उन्होंने कहा था कि अगर उनके पति रितेश आते हैं तो ठीक है वरना इस मामले में उन्हें ही फैसला लेना पड़ेगा.

मोना सिंह
  • 3/8

सीरियल जस्सी जैसी कोई नहीं से लाइमलाइट में आईं मोना सिंह ने 34 साल में अपने एग्स फ्रीज कराए थे. इस पर बात करते हुए मोना ने कहा था कि वे अपने पार्टनर संग चिल करना चाहती हैं और दुनिया घूमना चाहती हैं. मोना को बच्चे काफी पसंद हैं. इसलिए वे फ्री होकर इस टेंशन से दूर जी सकती हैं कि क्या वे कंसीव कर पाएंगी या नहीं.             

Advertisement
डायना हेडन
  • 4/8

पूर्व मिस वर्ल्ड डायना हेडन पहली इंडियन सेलेब्रिटीज में शुमार हैं जिन्होंने 30 साल के आसपास अपने एग्स को फ्रीज करवा लिया था. डायना 42 साल की उम्र में मां बनीं. पहले बच्चे के लिए डायना ने 8 साल पहले एग्स फ्रीज कराए. फिर वे दूसरी बार जुडवा बच्चों की मां बनीं, इसके लिए डायना ने 3 साल पहले अपने एग्स फ्रीज कराए थे. 
 

तनीषा मुखर्जी
  • 5/8


काजोल की बहन तनीषा मुखर्जी ने भी अपने एग्स फ्रीज करा रखे हैं. तनीषा ने बताया कि उन्होंने 39 साल की उम्र में अपने बर्थडे के वक्त ये अहम फैसला ले लिया था. तनीषा ने एक्सपर्ट डॉक्टर से सलाह मशवरा कर ये काम किया. तनीषा का इस प्रोसीजर को पूरा करते वक्त काफी वजन भी बढ़ा.
 

एमा रॉबर्ट्स
  • 6/8

हॉलीवुड स्टार एमा रॉबर्ट्स को endometriosis नामक बीमारी थी. इसके बाद एमा ने 20 साल के आसपास अपने एग्स फ्रीज कराने का फैसला लिया था. एमा ने इस प्रोसेस को काफी मुश्किल बताया था.

पेरिस हिल्टन
  • 7/8


हॉलीवुड स्टार पेरिस हिल्टन ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि उन्होंने अपने एग्स फ्रीज कराए हैं. इसके लिए उन्हें कार्दिशियन से इंस्पिरेशन मिली. उन्होंने कहा था- इसके बारे में मेरी किम कार्दिशियन से शानदार बातचीत हुई. किम ने ही मुझे डॉक्टर से मिलाया था. 

 हैल्सी
  • 8/8


सिंगर हैल्सी ने 23 साल की उम्र में अपने एग्स फ्रीज कराए थे. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था- अपनी फर्टिलिटी और खुद को प्रोटेक्ट करने के लिए मुझे एग्रेसिव होने की जरूरत थी. इसलिए मैंने ये किया. 

Advertisement
Advertisement