scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

पायल घोष का अनुराग कश्यप पर तंज, 'जिन्होंने गलत किया उनका टाइम खत्म'

पायल घोष
  • 1/8

एक्ट्रेस पायल घोष ने कुछ महीने पहले फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप पर गंभीर आरोप लगाए थे. उन्होंने यौन उत्पीड़न के मामले में अनुराग के खिलाफ FIR भी दर्ज करवाई थी. एक्ट्रेस ने इसे एक बड़ा मुद्दा बना दिया था.

पायल घोष
  • 2/8

लेकिन लंबे समय से ये मामला लाइमलाइट से दूर पड़ा है. खुद पायल भी इस मामले पर चुप्पी साध गई थीं लेकिन अब एक बार फिर पायल ने अनुराग कश्यप को चेतावनी दे डाली है.

पायल घोष
  • 3/8

अनुराग कश्पय का नाम लिए बिना ही पायल ने कहा है कि जिन भी लोगों ने उनके साथ गलत किया है, उनका टाइम अब खत्म होने वाला है. पायल का ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है.
 

Advertisement
पायल घोष
  • 4/8

ट्वीट में पायल लिखती हैं- मेरी चुप्पी को मेरी हार ना समझा जाए. मामले की जड़े तेजी से बढ़ रही हैं और सबकुछ बिखरने को तैयार है. जिन्होंने भी मेरे साथ गलत किया है, वो अपने पसंद का काम जल्दी कर लें क्योंकि उनका टाइम खत्म होने वाला है.
 

पायल घोष
  • 5/8

पायल ने अब इस ट्वीट के जरिए अनुराग कश्यप पर जोरदार हमला किया है. उन्होंने बिना नाम लिए ही ये कह दिया है कि अनुराग कश्यप को सजा मिलकर रहेगी. वे अभी हार नहीं मानने वाली हैं.

पायल घोष
  • 6/8

इससे पहले भी इस मामले में पायल घोष ने कई खुलासे किए हैं. कुछ समय पहले एक्ट्रेस ने दावा किया था कि पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान को इस मामले के बारे में पता था. पायल के मुताबिक उन्होंने रेप वाली बात छोड़कर बाकी सबकुछ इरफान संग शेयर किया था.

पायल घोष
  • 7/8

वहीं अनुराग को घेरने के लिए पायल ने महिला आयोग तक का दरवाजा खटखटाया था. उन्होंने रेखा शर्मा से अपने लिए न्याय मांगा था. इसके अलावा पायल को नेताओं का भी खासा समर्थन हासिल हुआ था.

पायल घोष
  • 8/8

इस केस की वजह से ही पायल ने राजनीति में भी कदम रख दिया. उन्होंने रामदास अठावले की पार्टी रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया की सदस्यता ले ली. उस पार्टी की तरफ से खुलकर पायल के पक्ष में बोला गया.

(INSTAGRAM)

Advertisement
Advertisement