एक्ट्रेस पायल घोष ने कुछ महीने पहले फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप पर गंभीर आरोप लगाए थे. उन्होंने यौन उत्पीड़न के मामले में अनुराग के खिलाफ FIR भी दर्ज करवाई थी. एक्ट्रेस ने इसे एक बड़ा मुद्दा बना दिया था.
लेकिन लंबे समय से ये मामला लाइमलाइट से दूर पड़ा है. खुद पायल भी इस मामले पर चुप्पी साध गई थीं लेकिन अब एक बार फिर पायल ने अनुराग कश्यप को चेतावनी दे डाली है.
अनुराग कश्पय का नाम लिए बिना ही पायल ने कहा है कि जिन भी लोगों ने उनके साथ गलत किया है, उनका टाइम अब खत्म होने वाला है. पायल का ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है.
ट्वीट में पायल लिखती हैं- मेरी चुप्पी को मेरी हार ना समझा जाए. मामले की जड़े तेजी से बढ़ रही हैं और सबकुछ बिखरने को तैयार है. जिन्होंने भी मेरे साथ गलत किया है, वो अपने पसंद का काम जल्दी कर लें क्योंकि उनका टाइम खत्म होने वाला है.
पायल ने अब इस ट्वीट के जरिए अनुराग कश्यप पर जोरदार हमला किया है. उन्होंने बिना नाम लिए ही ये कह दिया है कि अनुराग कश्यप को सजा मिलकर रहेगी. वे अभी हार नहीं मानने वाली हैं.
Let's not make my silence my loss. I am very much on the money. The roots are growing and they are going to shatter all concrete soon. The ones who have wronged me, be on your toes and spend your time out doing things that u always wanted. Time's up...!!
— Payal Ghosh (@iampayalghosh) November 19, 2020
इससे पहले भी इस मामले में पायल घोष ने कई खुलासे किए हैं. कुछ समय पहले एक्ट्रेस ने दावा किया था कि पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान को इस मामले के बारे में पता था. पायल के मुताबिक उन्होंने रेप वाली बात छोड़कर बाकी सबकुछ इरफान संग शेयर किया था.
वहीं अनुराग को घेरने के लिए पायल ने महिला आयोग तक का दरवाजा खटखटाया था. उन्होंने रेखा शर्मा से अपने लिए न्याय मांगा था. इसके अलावा पायल को नेताओं का भी खासा समर्थन हासिल हुआ था.