scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

अक्षय के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे राशिद सिद्दीकी, 500 करोड़ देने से इनकार

अक्षय कुमार
  • 1/8

एक्टर अक्षय कुमार ने यूट्यूबर राशिद सिद्दीकी के खिलाफ कड़ा एक्शन लेते हुए 500 करोड़ का मानहानि केस ठोक दिया था. उन्हें इस बात का गुस्सा था कि राशिद ने एक वीडियो के जरिए सुशांत केस में जबरदस्ती उन्हें घसीटने की कोशिश की थी.

अक्षय कुमार
  • 2/8

उस वीडियो से नाराज होकर की अक्षय की टीम की तरफ से ये एक्शन लिया गया था. लेकिन अब यूट्यूबर ने भी अक्षय के मानहानि नोटिस पर रिएक्ट किया है. उन्होंने अक्षय को एक भी रुपया देने से इनकार कर दिया है.

अक्षय कुमार
  • 3/8

यूट्यूबर के मुताबिक उन्होंने वीडियो में कुछ भी गलत नहीं बोला है. वहीं उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया है कि उनके वीडियो में जो भी कुछ बोला गया है, उससे अक्षय की छवि पर कोई असर नहीं पड़ा है.

Advertisement
अक्षय कुमार
  • 4/8

अक्षय के मानहानि पर राशिद ने कड़े तेवर दिखाते हुए एक्टर के खिलाफ ही कानूनी कार्रवाई करने की बात कह डाली है. वे कहते हैं- अक्षय कुमार अपने मानहानि नोटिस को वापस ले लें, वरना मैं कानूनी कार्रवाई करने वाला हूं.

अक्षय कुमार
  • 5/8

वहीं राशिद सिद्दीकी के वकील की तरफ से यहां तक कहा गया है कि 500 करोड़ के मानहानि नोटिस के जरिए उनके क्लाइंट पर दवाब बनाने की कोशिश की जा रही है. उन्हें झुकने पर मजबूर किया जा रहा है.
 

अक्षय कुमार
  • 6/8

वहीं अक्षय पर तंज कसते हुए कहा गया है कि उन्होंने जब एक बड़े नेता का इंटरव्यू लिया था, उस समय भी उन्हें ट्रोल किया गया था, लेकिन तब उनकी तरफ कोई मानहानि का केस नहीं किया गया.
 

अक्षय कुमार
  • 7/8

मालूम हो कि अक्षय कुमार ने राशिद सिद्दीदी के अगस्त में पोस्ट किए गए एक वीडियो पर आपत्ति दर्ज करवाई थी. उस वीडियो में अक्षय कुमार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा गया था कि उन्होंने रिया चक्रवर्ती को कनाडा भागने में मदद की थी.

अक्षय कुमार
  • 8/8

वहीं उसी वीडियो में ये भी दावा किया गया था कि अक्षय ने सुशांत मामले को लेकर मुंबई पुलिस और आदित्य ठाकरे के साथ सीक्रेट मीटिंग्स ऑर्गनाइज की थीं. इसी वीडियो पर अक्षय ने ये मानहानि का केस किया है.
 

Advertisement
Advertisement