scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

OTT Release This Week: 'सरजमीं' से लेकर 'मंडला मर्डर्स' तक, इस हफ्ते ओटीटी पर देखें ये फिल्में-वेब सीरीज

सरजमीं और मंडला मर्डर्स पोस्टर (Photo: Instagram @kajol and @vaanikapoor)
  • 1/8

इस वीकेंड पर अगर मनोरंजन का डोज दोगुना करना चाहते हैं तो ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर काफी मसाला है जो इस बार रिलीज के लिए तैयार है. इसमें काजोल और इब्राहिम अली खान की 'सरजमीन' से लेकर वाणी कपूर की 'मंडला मर्डर्स' तक शामिल है. 

मंडला मर्डर्स (Photo: Instagram @vaanikapoor)
  • 2/8

नेटफ्लिक्स और यश राज फिल्म्स ने मिलकर बनाई वेब सीरीज 'मंडला मर्डर्स' नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है. इसमें वाणी कपूर, सुरवीन चावला और श्रेया पिलगांवकर हैं. वाणी एक पुलिस ऑफिसर की भूमिका में नजर आ रही हैं. 

सरजमीं (Photo: Instagram @kajol)
  • 3/8

काजोल, इब्राहिम अली खान और पृथ्वीराज सुकुमारन जैसे स्टार्स 'सरजमीन' में नजर आ रहे हैं. ये एक ऑफिसर की कहानी है जो कश्मीर को आतंकवाद से फ्री करना चाहता है. इसे आप जियो हॉटस्टार पर देख सकते हैं. 

Advertisement
रंगीन (Photo: Instagram @rajshri_deshpande)
  • 4/8

विनीत कुमार सिंह, शीबा चड्ढा, राजश्री देशपांडे और तारुक रैना की वेब सीरीज 'रंगीन' प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई है. ये कहानी एक शख्स की है, जिसे पत्नी से धोखा मिलता है और उससे बदला लेने के लिए वो हद पार कर देता है. 

कुबेरा (Photo: Instagram @dhanushkraja)
  • 5/8

तमिल और तेलुगू में फिल्म 'कुबेरा' रिलीज हुई है. इसमें धनुष नजर आ रहे हैं. ये कहानी उस शख्स की है जो सड़क पर भीख मांगकर अपना गुजारा करता है, लेकिन फिर एक दिन उसकी लाइफ पूरी तरह बदल जाती है. इसे आप अमेजन प्राइम पर देख सकते हैं.

द भूतनी (Photo: Instagram @imouniroy)
  • 6/8

जी5 पर फिल्म 'द भूतनी' रिलीज हो चुकी है. इसमें संजय दत्त और मौनी रॉय नजर आ रहे हैं. ये एक हॉरर फिल्म है. फैन्स इसे परिवार के साथ बैठकर देख सकते हैं.

द ग्रेट इंडियन कपिल शो (Photo: Instagram @kapilsharma)
  • 7/8

कपिल शर्मा का कॉमेडी शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' नेटफ्लिक्स पर आ रहा है. इस शो के हर वीक शनिवार को नए एपिसोड्स रिलीज होते हैं. इस बार पॉडकास्ट्स और पॉपुलर मीडिया पर्सन्स इसमें हंसी के ठहाके लगाते नजर आएंगे. 

स्पेशल ऑप्स 2 (Photo: Instagram @kaykaymenon02)
  • 8/8

केके मेनन और प्रकाश राज की वेब सीरीज 'स्पेशल ऑप्स 2' भी जियो हॉटस्टार पर रिलीज हो चुकी है. हिम्मत सिंह इस बार साइबर क्राइम से लड़ते नजर आएंगे.

Advertisement
Advertisement