मुंबई महानगरीय क्षेत्र में ग्रिड फेल होते ही चारों ओर हाहाकार मच गया है. आम जनता से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स तक इसपर रिएक्ट कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर मुंबई ग्रिड फेल को लेकर मजाक उड़ाया जा रहा है. कई फनी मीम्स वायरल हो रहे हैं, जिन्हें देख आपको ये मीम्स, मुंबई की इस वक्त की हालत पर सटीक बैठते नजर आएंगे.
एक यूजर ने अडानी इलेक्ट्रिसिटी को टैग करते हुए तारक मेहता का उल्टा चश्मा का फनी मीम शेयर किया है. मालूम हो कि लॉकडाउन के दौरान अडानी इलेक्ट्रिसिटी को लेकर काफी बवाल मचा हुआ था.
एक यूजर ने ये जवानी है दीवानी मूवी से दीपिका पादुकोण की फनी फोटो शेयर की है. फोटो में पावरकट होने पर ऑनलाइन लेक्चर अटेंड कर रहे स्टूडेंट्स की खुशी का रिएक्शन दिखाया गया है.
एक और यूजर ने वक्त फिल्म का फनी मीम शेयर किया है. उसने लिखा- 'मुंबई पावर सप्लाई के बारे में शिकायत करते हुए, जबकि बैंगलुरू के लोग कहते हैं- ये तो कुछ भी नहीं'
जब अंधेरा हो जाता है तो कुछ भी नहीं दिखता. वैसे ही मुंबई पावरकट का मजाक उड़ाते हुए एक यूजर ने यह फनी मीम शेयर किया है.
एक और यूजर ने मुंबई के पावरकट पर कंगना रनौत की खुशी को दर्शाया है. वैसे कंगना ने भी मुंबई पावरकट पर रिएक्ट किया है.
ये फोटो भी हंसाने के लिए कम नहीं है. इस मीम में लिखा है- ये तो हमारा कल्चर है. वैसे बिजली के मामले में तरक्की कर चुके हमारे भारत देश में अभी भी कई दूर-दराज क्षेत्रों और गांवों में बिजली नहीं पहुंची है, शहरों में भी पावरकट बहुत अचंभे की बात नहीं होती है, जिसपर यह मीम एक तरह का तंज भी है.