scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

मुंबई में बत्ती गुल, सोशल मीडिया पर वायरल हुए ये फनी मीम्स

मुंबई पावरकट वायरल मीम्स
  • 1/8

मुंबई महानगरीय क्षेत्र में ग्र‍िड फेल होते ही चारों ओर हाहाकार मच गया है. आम जनता से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स तक इसपर रिएक्ट कर रहे हैं. सोशल मीड‍िया पर मुंबई ग्र‍िड फेल को लेकर मजाक उड़ाया जा रहा है. कई फनी मीम्स वायरल हो रहे हैं, जिन्हें देख आपको ये मीम्स, मुंबई की इस वक्त की हालत पर सटीक बैठते नजर आएंगे. 
 

एक यूजर ने अडानी इलेक्ट्र‍िसिटी को टैग करते हुए तारक मेहता का उल्टा चश्मा का फनी मीम शेयर किया है. मालूम हो कि लॉकडाउन के दौरान अडानी इलेक्ट्र‍िसिटी को लेकर काफी बवाल मचा हुआ था. 
 

मुंबई पावरकट वायरल मीम्स
  • 2/8

बिजली के खंभे पर चढ़े जॉनी लीवर की यह फोटो मजेदार है. यूजर के इस ट्वीट पर लोग खूब हंस रहे हैं. 
 

मुंबई पावरकट वायरल मीम्स
  • 3/8

एक यूजर ने ये जवानी है दीवानी मूवी से दीप‍िका पादुकोण की फनी फोटो शेयर की है. फोटो में पावरकट होने पर ऑनलाइन लेक्चर अटेंड कर रहे स्टूडेंट्स की खुशी का रिएक्शन दिखाया गया है. 
 

Advertisement
मुंबई पावरकट वायरल मीम्स
  • 4/8

एक और यूजर ने वक्त फिल्म का फनी मीम शेयर क‍िया है. उसने लिखा- 'मुंबई पावर सप्लाई के बारे में श‍िकायत करते हुए, जबकि बैंगलुरू के लोग कहते हैं- ये तो कुछ भी नहीं'
 

मुंबई पावरकट वायरल मीम्स
  • 5/8

जब अंधेरा हो जाता है तो कुछ भी नहीं दिखता. वैसे ही मुंबई पावरकट का मजाक उड़ाते हुए एक यूजर ने यह फनी मीम शेयर किया है. 
 

मुंबई पावरकट वायरल मीम्स
  • 6/8

एक और यूजर ने मुंबई के पावरकट पर कंगना रनौत की खुशी को दर्शाया है. वैसे कंगना ने भी मुंबई पावरकट पर र‍िएक्ट क‍िया है. 

मुंबई पावरकट वायरल मीम्स
  • 7/8

ये फोटो भी हंसाने के लिए कम नहीं है. इस मीम में लिखा है- ये तो हमारा कल्चर है. वैसे बिजली के मामले में तरक्की कर चुके हमारे भारत देश में अभी भी कई दूर-दराज क्षेत्रों और गांवों में बिजली नहीं पहुंची है, शहरों में भी पावरकट बहुत अचंभे की बात नहीं होती है, जिसपर यह मीम एक तरह का तंज भी है. 
 

मुंबई पावरकट वायरल मीम्स
  • 8/8

एक और ट्वीट में पावरकट से मिलने वाली खुशी दिखाई गई है जिसमें सोमवार के ऑनलाइन मीट‍िंग्स अटेंड करने का गम और पावरकट की वजह से मिलने वाली खुशी का रिएक्शन देखा जा सकता है. 
 

Advertisement
Advertisement