साल 2025 को खत्म होने में मुश्किल से 15 दिन बचे हैं. ये साल कब आया और कब चला गया मानों पता ही नहीं चला. इस साल की शुरुआत को याद किया जाए, तो लगता है कि जैसे किसी और जमाने की बात हो रही है. इतने उतार-चढ़ाव, मुश्किलों, खुशियों और तमाम चीजों से 2025 भरा था. इसी साल में हम सभी ने बॉलीवुड से लेकर साउथ इंडस्ट्री तक के अलग-अलग सितारों को सुर्खियों का हिस्सा बनते भी देखा.
अक्षय खन्ना
इस वक्त सबसे ज्यादा सुर्खियां अगर कोई बटोर रहा है तो वो हैं अक्षय खन्ना. 2025 की शुरुआत में अक्षय को फिल्म 'छावा' में मुगल बादशाह औरंगजेब के रोल में देखा गया था. उसमें एक्टर का काम कमाल था. अब 'धुरंधर' में निगेटिव रोल के साथ अक्षय एक बार फिर चर्चा में हैं और ढेरों तारीफें लूट रहे हैं. एक्टर के टैलेंट की सभी दाद दे रहे हैं. कह सकते हैं कि ये साल अक्षय खन्ना के नाम रहा.
तृप्ति डिमरी
साल 2025 में एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी के खूब चर्चे हुए. उनके रिलेशनशिप से लेकर डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म 'स्पिरिट' में एंट्री तक तृप्ति हर तरफ छाई रहीं. दीपिका पादुकोण को तृप्ति ने वांगा की फिल्म में रिप्लेस किया है. साथ ही उन्हें इस साल फिल्म 'धड़क 2' में देखा गया, जो उनकी बाकी फिल्मों से एकदम अलग है.
ऋषभ शेट्टी
फिल्म 'कांतारा' के सुपरस्टार ऋषभ शेट्टी, 2025 में अपनी फिल्म 'कांतारा: चैप्टर 1' लेकर आए और हर तरफ छा गए. उनकी फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया. साथ ही ऋषभ ने अपनी परफॉरमेंस से ऑडियंस के साथ-साथ क्रिटिक्स का दिल भी जीत लिया.
जयदीप अहलावत
हरियाणा के सख्त लौंडे जयदीप अहलावत ने इस साल सभी को बड़ा सरप्राइज दिया. 'पाताल लोक' में सख्त अफसर हाथीराम चौधरी का रोल निभाने वाले जयदीप को इस साल नेटफ्लिक्स फिल्म 'ज्वेल थीफ' और 'महाराज' में निगेटिव रोल में देखा गया. उनकी ट्रांसफॉर्मेशन और लुक के खूब चर्चे हुए. लेकिन एक चीज जिसने सभी के होश उड़ा दिए, वो था एक वायरल वीडियो में नजर आया एक्टर का डांस. बाद में 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में जयदीप अहलावत को थिरकते देखा गया.
कल्याणी प्रियदर्शन
एक्ट्रेस कल्याणी प्रियदर्शन ने अपनी फिल्म 'लोका चैप्टर 1- चंद्रा' से सभी का दिल जीत लिया. उनकी इस फिल्म ने हीरोज को पूजने वाले मलयालम सिनेमा में महिलाओं की अहम जगह भी बनाई. साथ ही पिक्चर ने दुनियाभर में लगभग 300 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर इतिहास भी रच दिया.
सैफ अली खान
पिक्चरों से परे सैफ अली खान अपनी पर्सनल लाइफ और हिरोइज्म के चलते सुर्खियों में आए. जनवरी के महीने में सैफ और करीना के घर एक चोर घुस आया था, जिसका बहादुरी से एक्टर ने सामना किया. इस दौरान उनपर चाकू से वार हुए जिसकी वजह से वो घायल भी हो गए थे. अब सैफ बिल्कुल ठीक हैं.
अहान पांडे और अनीत पड्डा
यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म 'सैयारा' से डेब्यू कर अहान पांडे और अनीत पड्डा इंटरनेट सेंसेशन बन गए थे. दोनों की जोड़ी को खूब प्यार मिला. साथ ही उनकी परफॉरमेंस को खूब पसंद किया गया. 'सैयारा' फिल्म ने जेन जी को खूब रुलाया भी था.
लक्ष्य
आर्यन खान ने 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' सीरीज के जरिए बतौर डायरेक्टर अपना डेब्यू किया. इस नेटफ्लिक्स सीरीज के हीरो लक्ष्य ने आर्यन से ज्यादा सुर्खियां बटोरीं. कारण था उनका काम, उनकी जबरदस्त आवाज और हैंडसम लुक्स. लक्ष्य खासकर फीमेल फैंस के बीच सेंसेशन बन गए हैं.
राघव जुयाल
लक्ष्य के अलावा एक्टर राघव जुयाल ने भी 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' से नाम कमाया. राघव को इस सीरीज में हंसते-खेलते मवाली परवेज के किरदार में देखा गया. राघव ने अपनी परफॉरमेंस से तो दर्शकों का दिल जीता ही, साथ ही इमरान हाशमी के लिए बयां किए अपने प्यार से भी फैंस के साथ गहरा कनेक्शन बना लिया था.