बॉलीवुड डीवा मलाइका अरोड़ा आज अपना 52वां जन्मदिन मना रही हैं. मलाइका को अपने बोल्ड अवतार, आइटम नंबर्स और बेबाक अंदाज के लिए जाना जाता है. अपनी शादी और डेटिंग को लेकर भी वो सुर्खियों में रही हैं.
2021 में एक रियलिटी शो में मलाइका अरोड़ा को देखा गया था. यहां उन्होंने अपनी रोमांटिक प्रेफ्ररेंस पर बात की थी. एक्ट्रेस ने ईमानदारी से बताया कि वो कैसा शख्स अपने पार्टनर के रूप में चाहती हैं.
मलाइका अरोड़ा ने कहा था, 'मुझे वो लड़के पसंद हैं जो थोड़े पूरी तरह प्रॉपर नहीं होते. मुझे वो पसंद हैं. हर चीज एकदम सही, एक तरह से करने वाला नहीं. चिकना नहीं हो. वो बेहद फ्लर्टी हो. मुझे ऐसे लड़के पसंद हैं जो Kiss बहुत अच्छे से करते हों.'
मलाइका अरोड़ा की ये क्लिप वायरल हुई थी और फैंस की फेवरेट बन गई थी. मलाइका का चार्म और कॉन्फिडेंस काफी पसंद किया गया था. उस टाइम माना गया था कि मलाइका अपने बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर की बात कर रही हैं. अर्जुन को अपने मस्तीभरे और कूल अंदाज के लिए जाना जाता है.
इसी बातचीत में मलाइका अरोड़ा ने बताया कि मर्दों में उन्हें क्या चीज नहीं पसंद है. जवाब में उन्होंने कहा था कि जो लड़के ज्यादा गॉसिप करते हैं. उन्हें कॉन्फिडेंट लोग पसंद हैं. वो नहीं जो फालतू बातों में घुसते हैं.
वहीं हाल ही में मलाइका अरोड़ा ने कहा था कि वो अभी भी प्यार और शादी के लिए ओपन हैं. बता दें कि मलाइका ने 1998 में अरबाज खान से शादी की थी. 2017 में दोनों का तलाक हुआ. उनका एक बेटा है.
तलाक के बाद मलाइका अरोड़ा ने अर्जुन कपूर संग अपने रिश्ते को कन्फर्म किया था. दोनों 6 सालों तक रिश्ते में थे. इसके बाद उनका ब्रेकअप हो गया. इसके कारण का खुलासा दोनों ने कभी नहीं किया.