scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

सलमान संग कई फिल्मों में किया साइड रोल, रियल लाइफ में भी दबंग खान के करीबी रहे लक्ष्मीकांत

सलमान खान-लक्ष्मीकांत वर्दे
  • 1/9

बॉलीवुड के कुछ एक्टर्स ऐसे हैं जिन्होंने फिल्मों में सपोर्ट‍िंग रोल का किरदार निभाकर भी दर्शकों के दिल में हीरो की जगह बनाई. इन्हीं में से एक एक्टर हैं लक्ष्मीकांत वर्दे. 1989 में बॉलीवुड मूवी मैंने प्यार किया में सलमान खान के साथ नजर आए एक्टर लक्ष्मीकांत वर्दे ने इस फिल्म के जर‍िए अपनी एक अलग पहचान बनाई थी. फिलम में जितनी सराहना सलमान और भाग्यश्री की हुई उतनी ही तारीफ लक्ष्मीकांत ने भी बटोरी. आज 16 दिसंबर को लक्ष्मीकांत वर्दे की पुण्यतिथ‍ि है.

सलमान खान-लक्ष्मीकांत वर्दे
  • 2/9

लक्ष्मीकांत वर्दे ने 1989 में मैंने प्यार किया मूवी से बॉलीवुड डेब्यू किया था. फिल्म में उन्होंने सपोर्ट‍िंग एक्टर का जबरदस्त रोल अदा किया था. फिल्म में उनकी कॉमेडी और इमोशनल सीन्स ने दर्शकों को हंसाने के साथ-साथ रुलाया भी. 

लक्ष्मीकांत वर्दे
  • 3/9

रील लाइफ में लक्ष्मीकंत और सलमान एक दूसरे के जिगरी दोस्त से कम नजर नहीं आए. लेक‍िन रियल लाइफ में भी सलमान, लक्ष्मीकांत से काफी करीब थे. एक दफा सलमान ने लक्ष्मीकांत को याद कर फिल्म मैंने प्यार की सफलता का क्रेड‍िट लक्ष्मीकांत वर्दे को दिया था. 

Advertisement
सलमान खान-लक्ष्मीकांत वर्दे
  • 4/9

सलमान ने एक डांस शो के दौरान साजन फिल्म के गाने 'तुमसे मिलने की तमन्ना है' पर डांस परफॉर्म किया था. उस वक्त खुद सलमान खान ने कहा था कि उनकी पहली फिल्म मैंने प्यार किया के सफल होने की वजह लक्ष्मीकांत वर्दे हैं. 
 

लक्ष्मीकांत वर्दे
  • 5/9

उन्होंने साजन फिल्म के गाने पर डांस करने के बाद कहा था, ''इस गाने के साथ मेरी कई सारी यादें जुड़ी हुई हैं. यह गाना मेरी फिल्म साजन का है जो बड़ा हिट साबित हुआ था. फिल्म में यह मेरा इंट्रोडक्शन सॉन्ग था जिसमें मेरे क्लोज फ्रेंड लक्ष्मीकांत भी शामिल थे. मैंने उनके साथ कई फिल्में की हैं. मुझे लगता है कि 'मैंने प्यार किया' फिल्म की सफलता के पीछे लक्ष्मीकांत ही सबसे बड़े कारण थे'.

लक्ष्मीकांत वर्दे
  • 6/9

लक्ष्मीकांत और सलमान ने एक साथ कई फिल्मों में काम किया है. दोनों मैंने प्यार किया के अलावा, हम आपके हैं कौन और साजन जैसी हिट फिल्मों में एक-दूसरे के साथ नजर आए. उनकी केमिस्ट्री पर्दे पर दर्शकों को खूब पसंद आई. 
 

लक्ष्मीकांत वर्दे
  • 7/9

लक्ष्मीकांत वर्दे ने हिंदी के अलावा मराठी फिल्मों में भी काम किया है. बल्क‍ि उन्होंने मराठी फिल्म लेक चलली सरराल से एक्ट‍िंग डेब्यू किया था. यह फिल्म 1984 में रिलीज हुई थी. इसके बाद वे दूसरी मराठी फिल्म धूम धड़ाका में नजर आए. दोनों ही फिल्में हिट हुई और लक्ष्मीकांत की कॉमेडी स्टाइल मशहूर हो गई. 

पर‍िवार के साथ लक्ष्मीकांत वर्दे
  • 8/9

लक्ष्मीकांत की कुछ पॉपुलर हिंदी फिल्मों में मेरे सपनों की रानी, आरजू, बेटा, 100 डेज, अनाड़ी, हम तुम्हारे हैं सनम, मेरी बीवी का जवाब नहीं, जानम समझा करो, सैनिक, आदमी ख‍िलौना है शामिल है. 

लक्ष्मीकांत वर्दे
  • 9/9

16 दिसंबर 2004 को लक्ष्मीकांत ने 50 साल की उम्र में दुनिया को अलव‍िदा कह दिया था. उनकी मौत की वजह किडनी फेलियर बताया गया था. उनकी अंतिम विदाई में मराठी फिल्म इंडस्ट्री के कई नामचीन चेहरे जैसे महेश कोठारे, अशोक सरफ, सच‍िन पिलगांवकर शामिल हुए थे. 
 

Advertisement
Advertisement
Advertisement