सलमान खान के शो बिग बॉस 14 में कई बदलाव देखने को मिले. कभी बिग बॉस के घरवालों को घर से बेघर किया जा रहा है तो कभी उन्हें री एंट्री दी जा रहीं है. हाल ही के एपिसोड में घर में पुराने कंटेस्टेंट ने एंट्री ली है. जिसमें कश्मीरा शाह, राखी सावंत, अर्शी खान, विकास गुप्ता, मन्नू पंजाबी घर में आ गए हैं.
वहीं, कश्मीरा शाह के पति कृष्णा अभिषेक सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर पत्नी कश्मीरा शाह की कुछ तस्वीरें साझा की है. जो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहीं हैं. उन्होंने तस्वीरें शेयर करते वक्त बताया कि उन्हें कश्मीरा पर कितना गर्व है.
बता दें कृष्णा ने अपनी पत्नी की पूल वाली शानदार तस्वीर साझा की. कश्मीरा शाह इन तस्वीरों में काफी अट्रैक्टिव नजर आ रहीं हैं. फोटो शेयर करते वक्त कृष्णा ने लिखा “आपने हमेशा से हमें गर्व महसूस कराया है और मुझे पता है की आप हमेशा ऐसे ही मुझे गर्व महसूस कराएंगी' लव यू कैश.
कश्मीरा जो बिग बॉस 14 के घर में हैं, अपने सोशल मीडिया अकाउंट तक नहीं पहुंच सकतीं. लेकिन उनकी हर एक पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर हो रही हैं. बता दें उनके ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर जो पोस्ट शेयर हो रही है वो उनकी टीम हैंडल कर रही है.
कश्मीरा के इस पोस्ट पर उनके फैंस खूब प्यार दे रहे हैं और अपनी प्रतिक्रियां भी. कृष्णा ने कुछ दिनों पहले अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट साझा किया था जिसमें उन्होंने लिखा “तुम बहुत अच्छा खेल रही हो.
कृष्णा काफी समय से अपनी पत्नी की तस्वीरें साझा कर रहे हैं. कश्मीरा इन तस्वीरों को नहीं देख पा रहीं होंगी. क्यूंकि वे बिग बॉस हाउस में अपना गेम खेल रहीं हैं.
कश्मीरा के गेम को उनके फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं. अपने लाइक्स और कमेंटस द्वारा खूब प्यार भी दे रहे हैं. बता दें उनको घर के बहार काफी सपोर्ट मिल रहा है.