बॉलीवुड एक्टर आमिर खान ने अपनी पत्नी किरण राव संग अलग होने का निर्णय ले लिया. इस खबर से फिल्म इंडस्ट्री समेत देशभर के लोग शॉक हैं. कपल ने आपसी सहमती से अलग होने का फैसला लिया है. आमिर और किरण अब पति पत्नी नहीं होंगे, लेकिन फिर भी अपने बेटे आजाद की परवरिश साथ करेंगे.
आमिर खान और किरण राव का रिश्ता 15 साल तक चला. दोनों की शानदार बॉन्डिंग को खूब पसंद भी किया गया. आइये जानते हैं आमिर खान की वाइफ किरण राव के जीवन से जुड़ी कुछ अनुसुनी बातें.
किरण राव का जन्म 7 नवंबर, 1973 को कर्नाटक की राजधानी बंगलुरु में हुआ था. मगर किरण की परवरिश कोलकाता में हुई. जब साल 1992 में किरण के परिवारवालों ने कोलकाता छोड़ने का फैसला किया तो वे मुंबई शिफ्ट हो गईं. यहां पर उन्होंने ग्रेजुएशन की.
इसके बाद साल 1995 में वे दिल्ली शिफ्ट हो गईं. दिल्ली से उन्होंने जामिया से मास कॉम्युनिकेशन में मास्टर्स की डिग्री ली. राव ने अपना करियर आमिर खान की ही फिल्म लगान से किया. इस फिल्म में वे एसिस्टेंट डायरेक्टर थीं.
यहीं से किरण और आमिर के बीच नजदीकियां बढ़ीं. दोनों ने दिसंबर 2005 को शादी कर ली थी. इस शादी से उन्हें एक बेटा है. बेटे का नाम आजाद राव खान है जो कपल ने देश के पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम आजाद के नाम पर रखा था. आजाद का जन्म सरोगेसी की मदद से हुआ था.
किरण राव बॉलीवुड इंडस्ट्री के साथ जुड़ी हुई हैं. वे धोबा घाट जैसी फिल्म का निर्देशन कर चुकी हैं. इस फिल्म में आमिर खान एक्टर के रोल में थे और फिल्म को खूब पसंद भी किया गया था.
इसके अलावा एक प्रोड्यूसर के तौर पर किरण की फहरिश्त में जाने तू या जाने ना, धोबी घाट, पीपिली लाइव, डेली बेली, तलाश, दंगल, सीक्रेट सुपरस्टार और रूबरू रोशनी जैसी फिल्में शामिल हैं.
किरण राव इसके अलावा सोशल वर्क के साथ भी काफी जुड़ी रहती हैं. वे आमिर खान के साथ मिलकर पानी फाउंडेशन नाम से एक एनजीओ चलाती हैं. भले ही आमिर और किरण अब अलग हो गए हैं मगर वे इस फाउंडेशन के साथ पहले की तरह जुड़ी रहेंगी.