बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस जिया खान ने 'निशब्द' से फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था. इन्होंने फिल्म के लीड हीरो अमिताभ बच्चन को किस करके सुर्खियां बटोरी थीं. जिया खान की मौत को छह साल हो चुके हैं. साल 2013 में 25 साल की जिया खान ने जुहू स्थित घर में फांसी लगाकर जान दे दी थी. यह हत्या थी या आत्महत्या, अभी तक इसका खुलासा नहीं हो पाया है.
बता दें कि जिया खान, आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली को डेट कर रही थीं. इस केस में उनका नाम भी सामने आया था.
बाद में खबर आई थी कि दोनों का ब्रेकअप हो गया था. सूरज इस केस में जेल की सलाखों के पीछे भी कुछ दिन रहे, लेकिन वह अब जमानत पर बाहर हैं और जिया खान का केस अभी भी कोर्ट में है.
जिया और सूरज पंचोली की मुलाकात फेसबुक के जरिए हुई थी. दोनों साथ समय बिताने लगे, लेकिन अचानक जिया को काम मिलना बंद हो गया. कहा जाता है कि इसके चलते वह डिप्रेशन का भी शिकार हो गई थीं.
जिया ने सुसाइड से पहले एक लेटर लिखा था जोकि सूरज के नाम था. उन्होंने उस लेटर में बताया था कि वह सूरज से कितना प्यार करती हैं. फिर भी बदले में उन्हें केवल गालियां मिलीं और हिंसा.
जिया ने टूटकर सूरज को प्यार किया, लेकिन शायद सूरज से उन्हें उस तरह का प्यार नहीं मिला, जिसकी वह हकदार थीं. मालूम हो कि जिया खान ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत से पहले अपना नाम नफीसा खान से बदल कर जिया खान कर लिया था. इसके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं.
जिया खान की मां राबिया अमीन भी एक एक्ट्रेस थीं. जिया खान साल 2004 में आई मुकेश भट्ट की फिल्म 'तुमसा नहीं देखा' की पहली पसंद थीं.