scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

Holi 2022: इन बॉलीवुड सेलेब्स ने खेलनी छोड़ दी होली, इस वजह से नहीं मनाते रंगों का त्योहार

रणबीर कपूर
  • 1/9

होली का त्योहार आ चुका है. लोगों ने घर पर गुलाल, रंग और पिचकारी के साथ पानी के गुब्बारे भरकर रख लिए हैं. इस रंगों के त्योहार पर पूरा देश वसंत के आने की खुशियां मनाता है. सेलेब्स से लेकर इस त्योहार को आम लोग धूम-धाम से मनाते हैं. डीजे पर नाचते-गाते हैं और भांग पीते हैं. मेवा और पकवान खाते हैं. हर ओर होली के गाने बज रहे होते हैं, जिसपर हर कोई जश्न मनाता नजर आता है.

इस बार होली का त्योहार 18 तारीख का मनाया जा रहा है. लेकिन देश-दुनिया में कुछ लोग और सेलेब्स ऐसे भी नजर आते हैं जो होली नहीं खेलते हैं. उन्हें होली खेलना पसंद नहीं है. कई सेलेब्स का मानना है कि इससे वातावरण खराब होता है, पानी की बर्बादी होती है, रंगों से स्किन एलर्जी होती है, जानवरों को लोग परेशान करते हैं, ऐसे में उन्हें इससे दूर ही रहना पसंद है. हालांकि, फिल्म की रिक्वायमेंट के लिए इन सेलेब्स ने होली का त्योहार मनाया है, लेकिन पर्सनल लाइफ में इसे सेलिब्रेट करने से वह बचते नजर आए हैं. आइए जानते हैं उन सेलेब्स के बारे में जो होली के त्योहार से खुद को कोसों दूर रखना प्रिफर करते हैं. 

रणवीर सिंह
  • 2/9

'गली ब्वॉय' एक्टर रणवीर सिंह ने एक इवेंट में कहा था कि उन्हें होली खेलना पसंद नहीं. उन्हें ओसीडी की समस्या है, जिसमें इंसान केवल साफ-सफाई करने पर उतारू रहता है. रणवीर वैसे तो काफी अतरंगी कपड़े पहनना पसंद करते हैं, लेकिन होली के रंगों से उन्हें नफरत है.

जॉन अब्राहम
  • 3/9

जॉन अब्राहम एक और एक्टर हैं, जिन्हें होली नहीं पसंद. साल 2016 में एक इंटरव्यू में जॉन ने कहा था कि उन्हें होली खेलना पसंद नहीं है, क्योंकि उन्होंने कई लोगों को इसका गलत तरीके से इस्तेमाल करते देखा है. एक्टर के मुताबिक, होली के रंग दूसरे को लगाने का एक सहज तरीका होता है. कई लोग सिर में रंग डालते हैं. चलो, वह भी कोई बात नहीं, लेकिन गलत तरीके से किसी को रंग लगाना खराब चीज है. इसके अलावा जॉन का मानना है कि होली के त्योहार पर लोग पानी की बर्बादी करते हैं. इससे नेचर को नुकसान पहुंचता है. 

Advertisement
करीना कपूर खान
  • 4/9

'लाल सिंह चड्ढा' फेम करीना कपूर खान ने एक बार बताया था कि उन्होंने दादा राज कपूर के निधन के बाद होली खेलना बंद कर दिया. बॉलीवुड में राज कपूर होली पर बड़ी पार्टीज रखते थे. इसके अलावा करीना होली खेलना अवॉइड करती हैं, क्योंकि होली के रंग उनके हेयर कलर को खराब करते हैं. 

अर्जुन कपूर
  • 5/9

अर्जुन कपूर ने भी होली टीनेज में ही खेलनी बंद कर दी थी. मीडिया संग बातचीत में एक बार एक्टर ने कहा था कि 17-18 साल की उम्र तक उन्होंने होली खेली. इसके बाद उन्हें रंगों से एलर्जी होने लगी, जिसके बाद उन्होंने होली खेलनी बंद कर दी. 

रणबीर कपूर
  • 6/9

'बलम पिचकारी' गाना जबतक होली पर नहीं बजता है, त्योहार का सेलिब्रेशन अधूरा लगता है. इस हिट गाने में रणबीर कपूर, दीपिका पादुकोण, आदित्य चोपड़ा और कल्कि केकलां नजर आई थीं. हालांकि, रियल लाइफ में रणबीर कपूर होली खेलना बिल्कुल पसंद नहीं करते हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो रणबीर कपूर इस रंगों के त्योहार को पूरी तरह से अवॉइड करना प्रिफर करते हैं. 

करण जौहर
  • 7/9

फिल्ममेकर करण जौहर को भी होली खेलना पसंद नहीं है. साल 2012 में करण जौहर ने एक ट्वीट कर बताया था कि जब वह 10 साल के थे तो उनपर किसी ने सड़े हुए अंडे फेंके थे, वह भी होली वाले दिन. उसके बाद से उन्होंने कभी होली नहीं खेली. 'इंडियाज नेक्स्ट सुपरस्टार' के एक एपिसोड में करण जौहर ने बताया था कि एक बार अमिताभ बच्चन के घर उन्हें होली पार्टी में इनवाइट किया गया. उस समय वह काफी यंग थे. करण ने कहा कि मैं वहां गया और उनसे कहा कि मुझे रंगों से खेलना पसंद नहीं. यह बात मैं पूरी कर पाता कि अभिषेक बच्चन इतनी देर में आए और मुझे पूल में धक्का दे दिया.

श्रुति हासन
  • 8/9

कमल हासन की बेटी श्रुति हासन ने एक बार बताया था कि उन्हें होली खेलना अच्छा नहीं लगता. एक्ट्रेस को पसंद नहीं कि कोई उनपर पानी फेंके, वह भी रंग वाला. श्रुति का कहना है कि उनकी स्किन काफी सेंसिटिव है. कलर उनकी स्किन से निकलता नहीं है और वह एक दाग छोड़ जाता है. 

कृति सेनन
  • 9/9

कृति सेनन को भी होली खेलना अब बिल्कुल पसंद नहीं. एक समय था जब वह अपने घर पर रहकर होली खेला करती थीं, लेकिन समय के साथ उनका इस रंगों के त्योहार से मन भर गया और अब वह खुद को एक कमरे में कैद कर लेती हैं. होली उन्हें पसंद नहीं. कृति की फिल्म 'बच्चन पांडे' होली के मौके पर ही रिलीज हो रही है. 

Advertisement
Advertisement
Advertisement