बॉलीवुड के कई स्टार्स ने बड़े पर्दे पर अपनी एक्टिंग से सभी का दिल जीता है, लेकिन अपने शानदार अभिनय के अलावा, ये एक्टर्स अन्य चीजों में भी अच्छे हैं. आमतौर पर उनकी स्किल हर कोई नहीं जानता. आइए डालते हैं एक नजर कुछ सेलेब्स पर जो मशहूर हैं अपने टैलेंट को लेकर. इस लिस्ट में अक्षय कुमार से लेकर कटरीना कैफ तक का नाम शामिल है.
आमिर खान
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान केवल एक शानदार एक्टर ही नहीं बल्कि चैस प्लेयर भी हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि आमिर खान ने चैस लेजेंड विश्वनाथन आनंद के साथ कुछ गेम्स खेले हुए हैं. आमिर कई बार शूट के दौरान मिलने वाले ब्रेक में भी अपनी ये हॉबी एन्जॉय करते हैं.
अक्षय कुमार
हम सभी जानते हैं की बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार को मार्शल आर्ट कितना पसंद है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि अक्षय कुमार खाना भी अच्छा पका लेते हैं? वे कुकिंग से जुड़ी कई फोटोज शेयर करते हैं. यहां तक कि अक्षय कुमार कुकिंग रियलिटी शो मास्टरशेफ भी होस्ट कर चुके हैं. अक्षय एक्टर बनने से पहले बैंकॉक में शेफ थे.
कटरीना कैफ
बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ ने हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें एक्ट्रेस गिटार बजाती नजर आई थीं. लॉकडाउन के दौरान उन्होंने अपनी ये हॉबी एन्जॉय की. आपको बता दें कटरीना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपना हर पल साझा करती रहती हैं.
प्रियंका चोपड़ा
ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा हर चीज में बेहतर हैं. वह एक्टर और राइटर के साथ-साथ एक शानदार पेंटर भी हैं. न्यूयॉर्क में क्वांटिको के सेट पर एक्ट्रेस कैनवास और ब्रश की मदद से पोट्रेट बनाती थीं. बॉलीवुड हो या फिर हॉलीवुड प्रियंका ने अपनी बेहतरीन पहचान बनाई हुई है.
रणदीप हुड्डा
बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा को कौन नहीं जनता. वे जाने-माने शानदार एक्टर में से हैं. उनकी काफी अच्छी फैन फॉलोइंग है. आपको बता दें एक्टर ने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 2001 में की थी. रणदीप हुड्डा एक बेहतरीन पोलो प्लेयर हैं. हाल ही में अभिनेता ने पोलो टीम खरीदी है.