देश और दुनिया एक साल से अधिक समय से संकट से गुजर रहा है. महामारी ने न केवल हमारे प्लान्स को रोका है, बल्कि हर किसी के जीवन में कुछ महत्वपूर्ण कार्यों को स्थगित कर दिया है. प्रतिबंधों और महामारी की खतरनाक स्थिति के कारण, कई टेलीविजन सेलेब्स को अपनी शादियों को रोकना पड़ा है, चाहे वह 2020 में हो या अब 2021 में. आइए डालते हैं उन सेलेब्स पर एक नजर, जिन्होंने कोविड-19 के कारण अपनी शादी की तारीखों को स्थगित किया.
राहुल वैद्य और दिशा परमार
बिग बॉस 14 के रनर उप राहुल वैद्य को कौन नहीं जनता. वे आज जाना-पहचाना चेहरा बन चुके हैं. उनकी लव लाइफ भी काफी चर्चा में बनी रहती है. यह तो आप जानते ही होंगे कि बिग बॉस 14 के दौरान राहुल ने दिशा के लिए अपनी फीलिंग्स का इजहार किया था और दिशा को शादी के लिए प्रपोज किया था. दिशा ने भी वैलेंटाइन डे के मौके पर घर में जाकर राहुल का प्रपोजल एक्सेप्ट किया था. दोनों काफी समय से अपनी शादी को लेकर प्लानिंग कर रहे हैं हालांकि दूसरी लहर के कारण उन्हें अपनी शादी को स्थगित करना पड़ा. मीडिया से बातचीत के दौरान राहुल ने अपनी शादी को लेकर कहा, "कोविड में बरती जाने वाली सावधानियों और रेस्ट्रिक्शन के कारण हम नहीं कर पा रहे हैं. जब चीजें बेहतर हो जाएंगी तो इसके बारे में सोचेंगे."
वैशाली टक्कर और डॉक्टर अभिनंदन सिंह
ससुराल सिमर का फेम वैशाली टक्कर और डॉक्टर अभिनंदन सिंह अप्रैल के महीने में सगाई कर चुके हैं. दोनों जून के महीने में शादी के बंधन में बंधेंगे. कोविड की स्थिति देखते हुए एक्ट्रेस ने शादी को पोस्टपोन करने का फैसला लिया है. इस स्थिति को देखते हुए वैशाली टक्कर और डॉक्टर अभिनंदन सिंह सेलिब्रेशन के मूड में नजर नहीं आ रहे हैं. वे नई जिंदगी की शुरुआत इस तरह नहीं करना चाहते. स्थिति को बेहतर होने के बाद दोनों शादी की डेट फिक्स करेंगे.
सायंतनी घोष और अनुग्रह तिवारी
एक्ट्रेस सायंतनी घोष और अनुग्रह तिवारी पिछले साल 2020 में शादी के बंधन में बांधने वाली थीं लेकिन कोविड 19 के कारण उन्हें शादी 2021 के लिए पोस्टपोन करनी पड़ी. फिलहाल की स्थिति को देखते हुए कपल ने एक बार फिर शादी पोस्टपोन करने का फैसला ले लिया है. सायंतनी घोष एक सिंपल शादी चाहती हैं लेकिन महामारी के कारण अब सही समय का इंतजार कर रही हूं. दोनों ही एक ऐसे समय में शादी के बंधन में नहीं बंधना चाहते हैं जब आस-पास की चीजें सही न चल रही हो.
श्रीजिता डे और माइकल ब्लोहम
उतरन एक्ट्रेस श्रीजिता डे पिछले 2 साल से बॉयफ्रेंड माइकल ब्लोहम को डेट कर रही हैं. दोनों ने अपने रिश्ते को आगे बढ़ाने का फैसला लिया था लेकिन इस समय की स्थिति को देखते हुए उन्होंने शादी पोस्टपोन करने का निर्णय किया है. हालांकि दोनों साल 2021 मई शादी करेंगे लेकिन डेट अभी तक कोई फिक्स नहीं हुई है.
टीना फिलिप और निखिल शर्मा
टीवी कपल टीना फिलिप और निखिल शर्मा ने साल 2020 में कोरोनावायरस के कारण अप्रैल में शादी पोस्टपोन कर दी थी. दोनों सगाई कर चुके हैं लेकिन पेरेंट्स के UK से इंडिया न आने के कारण शादी को पोस्टपोन कर दिया है.