फरहान अख्तर और उनकी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड शिबानी दांडेकर आज शादी के बंधन में बंध गए हैं. दोनों की शादी मुंबई के खंडाला स्थित उनके फार्महाउस में हुई. इस शादी में कई रिशतेदारों और सेलेब्स ने शिरकत की.
फरहान और शिबानी की शादी में एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती पहुंचीं. रिया ने क्रीम कलर का लहंगा पहना था. दोस्त की शादी के लिए रिया काफी उत्साहित नजर आईं.
दोस्त फरहान अख्तर की शादी में ऋतिक रोशन भी पहुंचे हैं. फरहान ने शाहरुख खान और ऋतिक रोशन को भी शादी में आमंत्रित किया था. दोनों से फरहान की अच्छी दोस्त है. ऐसे में ऋतिक रोशन अपने पिता राकेश और मां पिंकी संग शादी में आए हैं.
रिया के अलावा शिबानी दांडेकर की बहन अनुषा दांडेकर भी बनठन कर शादी में आई थीं. अनुषा फ्लोरल प्रिंट वाली पेस्टल ब्लू साड़ी में दिखीं. साथ ही प्रोड्यूसर रितेश सिधवानी भी शादी में शरीक होने पहुंचे.
इन दोनों सेलेब्स के साथ-साथ डायरेक्टर आशुतोष गोवारिकर और शिबानी और फरहान के रिश्तेदार भी खंडाला गए थे. आशुतोष और रिश्तेदारों को पैपराजी ने अपने कैमरा में कैद किया.
आलीशान ब्लैक कार में फरहान अख्तर के पिता जावेद अख्तर भी वेडिंग वेन्यू पर पहुंचे. तस्वीरों से साफ है कि यह शादी सिंपल के साथ आलीशान भी थी.
फिल्म 83 के एक्टर साकिब सलीम भी फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर की शादी में पहुंचे. साकिब को व्हाइट कुर्ते-पायजामे और नेहरू जैकेट पहने देखा गया. आंखों पर काला चश्मा लगाए साकिब काफी हैंडसम लग रहे थे.
सीनियर एक्टर सतीश कौशिक भी शादी में शरीक होने आए हैं. सतीश को व्हाइट शर्ट में देखा गया. उनके साथ कुछ और लोग भी शादी में जाते दिखे.
बताया जा रहा है कि फरहान और शिबानी निकाह या महाराष्ट्रियन शादी नहीं की. यह शादी एक vow और रिंग सेरेमनी थी. दोनों ने एक दूसरे के लिए कुछ vows (वचन) लिखे थे जो उन्होंने एक दूसरे के लिए पढ़े.
फरहान और शिबानी एक दूसरे को 2018 से डेट कर रहे हैं. दोनों की मुलाकात एक इवेंट में हुई थी. शिबानी का रिश्ता फरहान की बेटियों और परिवार से काफी अच्छा है. फरहान को भी शिबानी का परिवार पसंद करता है.
(फोटो में सिंगर एहसान)