उदयपुर में नूपुर सेनन और स्टेबिन बेन की शादी का जश्न सितारों से सजा रहा. इस जोड़े ने परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में एक निजी क्रिश्चियन रीति-रिवाज से शादी की. (Photo: Instagram @nupursanon)
शादी की फोटोज में कपल रोमांटिक होता भी नजर आया. वहीं एक तस्वीर में नूपुर और स्टेबिन आई डू कहने के बाद लिप लॉक करते दिखे. (Photo: Instagram @nupursanon)
इसके बाद एक शानदार कॉकटेल पार्टी रखी गई, जिसमें ग्लैमर का तड़का लगाने कई बॉलीवुड हस्तियां पहुंचीं. जिसमें मौनी रॉय और दिशा पाटनी ने महफिल लूट ली. (Photo: Instagram/dishapatani.diaries)
दिशा पटानी और मौनी रॉय ने अपने स्टाइलिश अंदाज से सबका ध्यान खींचा. इन दोनों बेस्ट फ्रेंड्स ने पार्टी में साथ मिलकर कई सेल्फी लीं और उन्हें अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर शेयर किया. (Photo: Instagram/dishapatani.diaries)
दिशा पटानी ने इस शाम के लिए गहरे नीले रंग (डीप ब्लू) का इवनिंग गाउन चुना, जो क्लासिक और मॉडर्न स्टाइल का बेहतरीन कॉम्बिनेशन था. (Photo: Instagram/dishapatani.diaries)
दिशा के गाउन का डीप प्लंजिंग हॉल्टर-नेक कट उनके लुक को बेहद अटरैक्टिव बना रहा था. इस बैकलेस ड्रेस में थाई-हाई स्लिट था, जो उनके लुक में सेंसुअलिटी जोड़ रहा था. (Photo: Instagram/dishapatani.diaries)
मौनी रॉय ने इस पार्टी के लिए लाइट ब्लू कलर का ग्रीशियन-इंस्पायर्ड गाउन पहना था. उनके गाउन का 'सिंगल शोल्डर कट' उनके स्लिम फ्रेम पर काफी फब रहा था. (Photo: Instagram/dishapatani.diaries)