scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

लाल जोड़े में दुल्हन बनीं दीया मिर्जा, सामने आई पहली तस्वीर

दीया म‍िर्जा-वैभव रेखी
  • 1/11

दीया म‍िर्जा और वैभव रेखी की शादी 15 फरवरी को संपन्न हुई. लाल जोड़े में दीया के ब्राइडल लुक की पहली तस्वीर सामने आ गई है. इनमें दीया म‍िर्जा बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. दुल्हन बनी दीया की इन तस्वीरों के सामने आते ही ये सोशल मीड‍िया पर जमकर वायरल हो रहे हैं. इनमें दीया और वैभव को फेरे लेते हुए भी देखा जा सकता है. 

दीया म‍िर्जा
  • 2/11

लाल रंग की साड़ी और सिर पर लाल दुपट्टा डाले दीया मुस्कुराती नजर आ रही हैं. मांग टीका, बिंदी और हेवी नेकलेस में सजी दीया म‍िर्जा दुल्हन के लिबास में अप्सरा से कम नहीं लग रही हैं. 

फोटो-योगेन शाह

दीया म‍िर्जा-वैभव रेखी
  • 3/11

वहीं एक और तस्वीर में दीया म‍िर्जा और वैभव रेखी मंडप पर देखे जा सकते हैं. वैभव बेज कलर की पगड़ी पहने और व्हाइट शेरवानी में नजर आ रहे हैं. दीया संग उनकी जोड़ी जंच रही है. 

फोटो-योगेन शाह

Advertisement
दीया म‍िर्जा
  • 4/11

शादी के बाद दीया म‍िर्जा पैपराजी से भी मिलती नजर आईं. उन्होंने पैपराजी के बीच मिठाईयां बांटी. इस दौरान दीया लाल जोड़े में गॉर्ज‍ियस नजर आईं. 

फोटो-योगेन शाह

दीया म‍िर्जा-वैभव रेखी
  • 5/11

शादी के बाद पति वैभव रेखी के साथ दीया पैपराजी के सामने भी आईं. दोनों ने पोज दिए और इंटरैक्शन किया. दोनों हाथों में हाथ डाले नजर आए. 

फोटो-योगेन शाह

दीया म‍िर्जा-वैभव रेखी
  • 6/11

दीया इस ट्रेड‍िशनल लुक में कहर ढा रही थीं. रेड साड़ी के साथ उनका ब्राइडल मेकअप और एक्सेसरीज उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहा था. दीया के इस ब्राइडल लुक की जितनी तारीफ करें उतनी कम है. 
 

फोटो-योगेन शाह 

अद‍ित‍ि राव हैदरी
  • 7/11

दीया म‍िर्जा की शादी में एक्ट्रेस अद‍िति राव हैदरी भी पहुंची हैं. उन्होंने दूल्हे के जूते छुपाते हुए फोटो शेयर की थी. अद‍िति प‍िंक साड़ी में कमाल की लग रही हैं. 
 

दीया म‍िर्जा
  • 8/11

दीया की शादी से पहले उनके प्री-वेड‍िंग फंक्शंस के फोटोज काफी वायरल हुए थे. दीया ने अपने ब्राइडल शावर की फोटोज शेयर की थी. 

दीया म‍िर्जा
  • 9/11

ब्राइडल शावर में दीया व्हाइट आउटफ‍िट में कमाल की लग रही हैं. उन्होंने अपने मेहंदी की भी तस्वीर शेयर की है. 
 

Advertisement
दीया म‍िर्जा
  • 10/11

दीया म‍िर्जा के इन प्री-वेड‍िंग फंक्शंस की फोटोज सोशल मीड‍िया पर काफी वायरल हो रही हैं. सेलेब्स समेत फैंस उन्हें बधाईयां दे रहे हैं. अब दीया के ब्राइडल लुक की फोटोज सामने आने के बाद फैंस का यह इंतजार भी खत्म हुआ. 

वैभव रेखी
  • 11/11

बता दें वैभव रेखी मुंबई बेस्ड बिजनेसमैन हैं. वे एक फाइनेंस‍ियल इन्वेस्टर हैं और प‍िरामल फंड मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड के संस्थापक हैं. र‍िपोर्ट्स के मुताबिक वैभव की भी यह दूसरी शादी है. उनकी पहली शादी योगा और वेलनेस थेरेप‍िस्ट सुनैना रेखी से हुई थी. दोनों की एक बेटी भी है.

Advertisement
Advertisement