scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

दीया मिर्जा की शादी में पहुंचीं एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी, छुपाए दूल्हे के जूते

दीया म‍िर्जा-वैभव रेखी
  • 1/9

दीया मिर्जा और वैभव रेखी की शादी को लेकर खूब तामझाम चल रहा है. आज यानी 15 फरवरी को दीया वैभव संग अपनी जिंदगी की नई शुरुआत करने वाली हैं. उनकी शादी सादगीपूर्ण तरीके से हो रही है. फेरों से पहले दीया के प्री-वेड‍िंग फंक्शंस की फोटोज सामने आई हैं. उनकी शादी में उनकी दोस्त और बॉलीवुड एक्ट्रेस अद‍िति राव हैदरी भी पहुंची हैं. उन्होंने दूल्हे वैभव रेखी के जूते दिखाते हुए अपनी फोटो शेयर की है. 

अद‍ित‍ि राव हैदरी
  • 2/9

अद‍िति ने वैभव के जूते दिखाते हुए एक फोटो अपनी इंस्टा स्टोरी पर साझा की है. इसी के साथ उन्होंने वैभव की टांग खींचते हुए कैप्शन में लिखा- 'हमेशा आपके पीछे खड़ी हूं Father'. अब अद‍िति का यह कैप्शन या तो दूल्हे वैभव के जूतों को सुरक्ष‍ित रखने के लिए है या छुपाने के लिए ये तो पता नहीं. 

अद‍ित‍ि राव हैदरी
  • 3/9

अद‍िति ने गोल्डन एंब्रॉयडरी वाली पिंक कलर की साड़ी पहनी है. अपने मेकअप को लाइट रखते हुए वे खुले बालों में भी बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. 
 

Advertisement
वैभव रेखी
  • 4/9

बता दें वैभव रेखी मुंबई बेस्ड बिजनेसमैन हैं. वे एक फाइनेंस‍ियल इन्वेस्टर हैं और प‍िरामल फंड मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड के संस्थापक हैं. र‍िपोर्ट्स के मुताबिक वैभव की भी यह दूसरी शादी है. उनकी पहली शादी योगा और वेलनेस थेरेप‍िस्ट सुनैना रेखी से हुई थी. दोनों की एक बेटी भी है.
 

दीया म‍िर्जा
  • 5/9

इन तस्वीरों से पहले दीया ने भी अपने ब्राइडल शावर की फोटोज शेयर की थी. ब्राइडल शावर में दीया व्हाइट आउटफ‍िट में कमाल की लग रही हैं. उन्होंने अपने मेहंदी की भी तस्वीर शेयर की है. 
 

दीया म‍िर्जा की मेहंदी
  • 6/9

दीया म‍िर्जा के इन प्री-वेड‍िंग फंक्शंस की फोटोज सोशल मीड‍िया पर काफी वायरल हो रही हैं. सेलेब्स समेत फैंस उन्हें बधाईयां दे रहे हैं. फैंस को अब दीया और वैभव की शादी की फोटोज का इंतजार है. 
 

दीया म‍िर्जा
  • 7/9

सूत्रों के अनुसार दीया और वैभव की शादी केवल करीबी दोस्तों और पर‍िवारवालों की मौजूदगी में होगी. कहा ये भी जा रहा है कि उनकी शादी में महज 50 लोग शामिल होंगे.  
 

दीया म‍िर्जा
  • 8/9

कुछ रिपोर्ट्स का यह भी कहना है कि उनकी शादी से पहले कोई संगीत सेरेमनी नहीं होगी. बल्क‍ि शादी से पहले दोनों पर‍िवार वालों का गेट टुगेदर होगा. 
 

अद‍ित‍ि राव हैदरी-दीया म‍िर्जा
  • 9/9

फोटोज- @aditiraohydari_official & diamirza_official

Advertisement
Advertisement
Advertisement