scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

19 साल पहले 19 की उम्र में किया बॉलीवुड डेब्यू, पहली ही फिल्म से बनीं रातोरात स्टार

दीया म‍िर्जा
  • 1/10

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्जा हिंदी सिनेमा की मशहूर और खूबसूरत अभ‍िनेत्र‍ियों में शुमार हैं. साल 2000 में  ब्यूटी पेजेंट मिस एश‍िया पेस‍िफिक इंटरनेशनल का ख‍िताब जीतने के एक साल बाद ही दीया ने बॉलीवुड में कदम रख लिया था. अपनी पहली ही फिल्म से दीया ने युवाओं के दिल में अलग जगह बना ली थी. आज 9 दिसंबर को दीया के जन्मदिन पर एक नजर उनके कर‍ियर पर. 
 

दीया म‍िर्जा
  • 2/10

दीया मिर्जा का जन्म हैदराबाद में 9 दिसंबर 1981 को हुआ था. उनके प‍िता फ्रैंक हैंडर‍िच जर्मन मूल के ग्राफ‍िक्स एंड इंडस्ट्र‍ियल फेयर ड‍िजाइनर-आर्क‍िटेक्ट थे. दीया की मां दीपा बंगाली थीं. जब दीया साढ़े चार साल की थीं, तो उनके पेरेंट्स का तलाक हो गया. 

दीया म‍िर्जा
  • 3/10

बाद में दीया की मां ने हैदराबाद के अहमद मिर्जा से शादी की. अपने सौतेले पिता के सरनेम को दीया ने अपनाया. दीया ने पढ़ाई-ल‍िखाई हैदराबाद से ही हुई है.
 

Advertisement
दीया म‍िर्जा
  • 4/10

साल 2000 में फेमिना मिस इंड‍िया में दीया सेकेंड रनर-अप रही थीं. इसके बाद उन्होंने मिस एश‍िया पेस‍िफिक का ख‍िताब जीता था. उनकी इस जीत के साथ ही साल 2000 में इंटरनेशनल ब्यूटी पेजेंट्स प्लेटफॉर्म पर भारत की यी तीसरी उपलब्ध‍ि बन गई थी. दीया से पहले लारा दत्ता ने मिस यूनिवर्स का,  प्र‍ियंका चोपड़ा ने मिस वर्ल्ड का ख‍िताब अपने नाम किया था.   
 

दीया म‍िर्जा
  • 5/10

2001 में दीया ने एक्टर आर माधवन के साथ 'रहना है तेरे दिल में' फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू किया था. 19 साल पहले 19 साल की उम्र में दीया ने अपनी ये पहली फिल्म की थी, और अपनी पहली ही फिल्म के बाद वे रातोरात स्टार बन गई थीं. 
 

दीया म‍िर्जा
  • 6/10

इस फिल्म से दोनों स्टार्स एक रात में ही बेहद पॉपुलर हो गए थे. फिल्म, फिल्म के गाने और इसके दोनों लीड एक्टर्स दर्शकों को पसंद आए. आज भी उनकी यह फिल्म रोमांट‍िक फिल्मों में अपनी अलग पहचान रखती है. 

दीया म‍िर्जा (संजू मूवी)
  • 7/10

दीया ने इसके बाद दम, दीवानापन, तुमको ना भूल पाएंगे, तुमसा नहीं देखा, परीण‍िता, दस, लगे रहो मुन्नाभाई, सलाम मुंबई, संजू, थप्पड़ समेत कई फिल्में की. उनके मासूम चेहरे और बोलने के अंदाज को हर बार प्रशंसकों की सराहना मिली. 
 

दीया म‍िर्जा-साह‍िल संघा
  • 8/10

अक्टूबर 2014 में दीया ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड और बिजनेस पार्टनर साहिल संघा संग शादी कर ली. उनकी शादी बेहद दिल्ली में आर्य-समाज के रीति-रिवाज से बेहद सादे तरीके से हुई थी. 
 

दीया म‍िर्जा-साह‍िल संघा
  • 9/10

दीया की शादी ज्यादा समय तक चल नहीं पाई और पांच साल बाद दोनों ने 2019 में तलाक ले लिया. पहले प्यार और फिर शादी, 11 साल के लंबे रिलेशन के बाद दीया का साहिल से अलग हो जाना बेहद चौंकाने वाला था. बाद में एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने आपसी समझ और सहमत‍ि से यह फैसला लिया है. तलाक के बाद आज भी दोनों अच्छे दोस्त हैं.

Advertisement
दीया म‍िर्जा-साह‍िल संघा
  • 10/10

दीया को पिछली बार फिल्म थप्पड़ में देखा गया था. इसमें उन्होंने साइड रोल निभाया पर हर बार की तरह वे अपनी अदाकारी से लोगों के दिल में जगह बना गईं. वे टीवी सीरीज काफिर में भी काम कर चुकी हैं. मोहित रैना के साथ इस सीरीज में उनके काम को पसंद किया गया था. 

Photos: Instagram

Advertisement
Advertisement