scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

अनुपमां में रुपाली गांगुली का मेकओवर, इस अवतार में आएंगी नजर

रुपाली
  • 1/9

सीरियल अनुपमां नंबर वन शो बना हुआ है. सीरियल में रुपाली गांगुली छाई हुई हैं. शो में वो अनुपमा के किरदार में हैं. रुपाली का कैरेक्टर शो में काफी स्ट्रॉन्ग दिखाया गया है. अब शो में अनुपमा का मेकओवर देखने को मिलेगा.

रुपाली
  • 2/9


इसकी फोटोज रुपाली ने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की हैं. फोटोज शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- बदलाव ही स्थिर रहता है. अनुपमां ने खुद को चेंज करने की कोशिश की या फिर ये सिर्फ स्वीटी की बर्थडे पार्टी के लिए है. क्या लगता है? #rupaliganguly #jaimahakal #jaimatadi #anupamaa.

रुपाली
  • 3/9


दरअसल, शो में इन दिनों अनुपमा की बेटी पाखी (स्वीटी) की बर्थडे पार्टी का प्लॉट दिखाया जा रहा है. अनुपमा ने घर में पाखी के लिए एक पार्टी रखी है. इस पार्टी के लिए अनुपमा ने मेकओवर लिया है.

Advertisement
रुपाली
  • 4/9

हमेशा गुथी हुई चोटी बनाए, सिंपल सूती साड़ी पहने दिखीं अनुपमा इस बार थोड़े अलग अंदाज में दिखेंगी. पार्टी के लिए उन्होंने अपने बाल ओपन रखे हैं. साड़ी पहनने की स्टाइल को भी बदला है. ये पूरा लुक अनुपमा पर काफी जंच रहा है.
 

रुपाली
  • 5/9

शो की बात करें तो अनुपमा के पति वनराज का एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर दिखाया गया. ये बात अब पूरे परिवार को पता चल गई है. 
 

रुपाली
  • 6/9


इसके बाद वनराज अपना घर छोड़कर गर्लफ्रेंड काव्या के पास चला गया है. हालांकि, वो अब अनुपमा से सबकुछ छीनना चाहता है. वो अपने बच्चे-मां-बापूजी सभी को अनुपमा से दूर करने की कोशिश में लगा है. 
 

रुपाली
  • 7/9


आने वाले दिनों में ये देखना बड़ा दिलचस्प होगा कि शो में कौनसे टर्न्स आते हैं. क्या अनुपमा की जिंदगी पहले की तरह खुशहाल हो जाएगी?

रुपाली
  • 8/9


शो के बारे में बात करते हुए रुपाली ने कहा था- इसमें कोई शक नहीं है कि अनुपमां ने मेरी जिंदगी बदल दी. हर दिन हम शो के एपिसोड्स की शूटिंग पूरी करने के लिए भाग रहे होते हैं.
 

रुपाली
  • 9/9


मेकर राजन शाही को क्रेडिट देते हुए रुपाली ने कहा था- मैं अनुपमां की सफलता का सारा श्रेय शो के निर्माता राजन शाही और निर्देशक रोमेश कालरा को देना चाहूंगी. मैं राजन सर के शो दिल है कि मानता नहीं का भी हिस्सा रहीं हूं.

 

फोटोज- इंस्टाग्राम

Advertisement
Advertisement
Advertisement