scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

'धुरंधर' एक्ट्रेस का सिजलिंग अंदाज, 20 साल की सारा अर्जुन ने बैकलेस ड्रेस में ढाया कहर, दिल हार बैठे फैंस

 dhurandhar sara arjun
  • 1/8

20 साल की सारा अर्जुन इन दिनों 'धुरंधर' फिल्म की सक्सेस को एन्जॉय कर रही हैं. सारा ने फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू किया है. उनकी डेब्यू फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ कमाई कर रही है. 
 

 (Photo: Instagram @saraarjunn)
 

 dhurandhar sara arjun
  • 2/8

फिल्म में एक्ट्रेस ने रणवीर सिंह की पत्नी अलीना का किरदार निभाकर दर्शकों का दिल जीत लिया है. फिल्म की सक्सेस के बीच अब उन्होंने अपना सुपर किलर लुक शेयर किया है. 
 

 (Photo: Instagram @saraarjunn)
 

 dhurandhar sara arjun
  • 3/8

सारा अर्जुन ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने लेटेस्ट फोटोशूट की ग्लैमरस तस्वीरें शेयर की हैं, जिन्हें देखकर फैंस की धड़कनें तेज हो गई हैं. उनके लुक से नजरें हटाना भी मुश्किल हो गया है. 

 

 (Photo: Instagram @saraarjunn)
 

Advertisement
 dhurandhar sara arjun
  • 4/8

सारा ने मरून कलर की डीप प्लंजिंग नेकलाइन वाली ड्रेस कैरी की है. बैकलेस ड्रेस में उन्होंने कई किलर पोज दिए हैं. सारा कभी बैठकर तो कभी खड़े होकर पोज देती दिखीं. 

 

 (Photo: Instagram @saraarjunn)
 

 dhurandhar sara arjun
  • 5/8

सारा ने मरून बैकलेस ड्रेस संग बालो में मेसी हेयर बन बनाया. कैटी आईलुक मेकअप और ब्राउन न्यूड लिपस्टिक में सारा गॉर्जियस लग रही हैं. उनका लुक देखते ही बनता है.  

 

 (Photo: Instagram @saraarjunn)
 

 dhurandhar sara arjun
  • 6/8

सारा का इलेक्ट्रिफाइंग लुक देख आपको अंदाजा नहीं होगा कि वो सिर्फ 20 साल की हैं. एक्ट्रेस अपने सिजलिंग अंदाज से कहर ढा रही हैं. 

 (Photo: Instagram @saraarjunn)
 

 dhurandhar sara arjun
  • 7/8

कमेंट सेक्शन में फैंस एक्ट्रेस की तारीफ करते थक नहीं रहे हैं. फैंस उनपर भर-भरकर प्यार लुटा रहे हैं. सारा के किलर लुक ने हर किसी का दिल जीत लिया है. 

 

 (Photo: Instagram @saraarjunn)
 

 dhurandhar sara arjun
  • 8/8

एक यूजर ने सारा के लिए लिखा- मेरी रोज गर्ल. किसी ने लिखा- तहलका मचा दिया. कोई सारा को फायर बता रहा है तो कोई हार्ट इमोजी के जरिए उनपर प्यार लुटा रहा है. वैसे आपको कैसा लगा सारा अर्जुन का ग्लैमरस अंदाज?

 

 (Photo: Instagram @saraarjunn)
 

Advertisement
Advertisement