इस बार ओटीटी पर कई फिल्में औऱ वेब सीरीज हैं जो रिलीज हुई हैं. इसमें सबसे पहले शेफाली शाह की वेब सीरीज 'दिल्ली क्राइम' का तीसरा सीजन है. इसके अलावा अक्षय कुमार और अरशद वारसी की फिल्म 'जॉली एलएलबी 3' भी नेटफ्लिक्स और जियो हॉटस्टार पर आ चुकी है.
शेफाली शाह, हुमा कुरैशी और रसिका दुग्गल की वेब सीरीज 'दिल्ली क्राइम' का तीसरा सीजन आ गया है. इस बार इंस्पेक्टर वर्तिका का सामना 'बड़ी दीदी' से हुआ है. मानव तस्करी पर आधारित ये सीरीज आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
जियो हॉटस्टार और नेटफ्लिक्स पर आई फिल्म 'जॉली एलएलबी 3' दर्शकों के बीच पसंद की जा रही है. बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने काफी अच्छी कमाई की थी. अब इस कोर्ट रूम कॉमेडी ड्रामा को आप घर बैठे भी दे सकते हैं.
तमिल ड्रामा फिल्म 'डूड' दो लड़कों की कहानी है जिन्हें ब्रेकअफ के बाद पता चलता है कि वो दोनों आपस में प्यार करते हैं. इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
'जुरासिक पार्क' की 7वीं फ्रेंचाइजी और 'जुरासिक वर्ल्ड डोमिनियन' की सीक्वल 'जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ', जियो हॉटस्टार पर रिलीज हुई है. स्कारलेट जोहानसन और जोनाथन बेली की इस फिल्म ने दर्शकों के बीच खूब धूम मचाई थी.
अनुराग कश्यप की फिल्म 'निशानची' भी ओटीटी पर आ गई है. इसे आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं. दिवंगत बाल ठाकरे के पोते ऐश्वर्य ठाकरे ने इस फिल्म से डेब्यू किया है. वो इसमें डबल रोल में हैं- नाम है बबलू और डबलू. धोखा, प्यार, हिंसा पर आधारित ये कहानी देखकर आपको मजा आएगा.
नेटफ्लिक्स पर आई वेब सीरीज 'द बीस्ट इन मी' उस महिला की कहानी है जो अपने बेटे की मौत का सदमा झेल नहीं पाती है. उसकी जिंदगी में एक बिजनेसमैन की एंट्री होती है, जिसपर पत्नी की हत्या का आरोप लगा होता है. कैसे ये महिला उसके जाल में फंसती चली जाती है, इसके बारे में जानने के लिए आप इसे देख सकते हैं.