कोरोना के इस हाल में बॉलीवुड और स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स ही हैं, जिनके सहारे लोगों का समय कट रहा है. ऐसे में सभी को नई फिल्मों और वेब सीरीज का इंतजार रहने लगा है. हर महीने कोई ना कोई बड़ी और बढ़िया फिल्म रिलीज की जा रही है. अब हम आपको बता रहे हैं कि अप्रैल के महीने में आपको स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स और थिएटर में कौन-सी फिल्में और वेब शोज देखने को मिलेंगे.
अजीब दास्तान्स - शेफाली शाह, नीरज कबी, कोंकणा सेन शर्मा, फातिमा सना शेख, जयदीप अहलावत स्टारर इस वेब सीरीज में चार कहानियों को दिखाया जाएगा. करण जौहर द्वारा प्रोड्यूस की गई इस सीरीज का निर्देशन शशांक खेतान, राज मेहता, नीरज घायवन और कयोज ईरानी ने किया है. ये सीरीज 16 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी.
हेलो चार्ली - आदर जैन, श्लोका पंडित, राजपाल यादव और जैकी श्रॉफ स्टारर यह कॉमेडी फिल्म अमेजन प्राइम पर आने वाली है. फिल्म की कहानी चिराग रस्तोगी उर्फ चार्ली नाम के शख्स पर आधारित है, जिसको दिउ से मुंबई एक गोरिल्ला ले जाने का काम सौंपा जाता है. ये फिल्म अमेजन पर 9 अप्रैल हो स्ट्रीम होगी.
मैं हीरो बोल रहा हूं - टीवी एक्टर पार्थ सम्थान अपना डिजिटल डेब्यू करने जा रहे हैं. वह ALTBalaji की सीरीज मैं हीरो बोल रहा हूं में नजर आएंगे. एकता कपूर की बनाई इस सीरीज में नवाब नाम के लड़के का किरदार निभा रहे हैं, जिसने अपनी जिंदगी में बहुत खून खराबा देखा है. ये सीरीज जी5 पर 20 अप्रैल को स्ट्रीम होगी.
नोमैडलैंड - हॉलीवुड डायरेक्टर Chloe Zhao की बनाई ऑस्कर नॉमिनेटेड फिल्म नोमैडलैंड 2 अप्रैल को भारत के सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. यह फिल्म सिनेमाघरों के बाद अब स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर आने के लिए भी तैयार है. नोमैडलैंड, 30 अप्रैल से डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होना शुरू होगी. फिल्म में एक्ट्रेस Frances McDormand के किरदार को खूब पसंद किया जा रहा है.
द बिग बुल - अभिषेक बच्चन की स्कैम पर आधारित फिल्म द बिग बुल भी इस महीने डिज्नी प्लस हॉटस्टार मल्टीप्लेक्स पर रिलीज हो रही है. हर्षद मेहता की जिंदगी से जुड़े असल जिंदगी के किस्सों को फिल्म में दिखाया जाएगा. यह फिल्म 8 अप्रैल से स्ट्रीम होना शुरू होगी.
रात बाकी है - एक्टर अनूप सोनी की मिस्ट्री थ्रिलर वेब सीरीज रात बाकी है, जी 5 पर स्ट्रीम होने जा रही है. इस सीरीज में प्यार, धोखे और बदले की कहानी को दिखाया जाएगा. सीरीज में दिखाया जाएगा कि दो प्रेमी जुदा होने के 12 साल बाद एक रात को मिलते हैं और खुलासा होता है कि दोनों में से एक पर किसी के खून का इल्जाम है. रात बाकी है, 16 अप्रैल को स्ट्रीम होगी.
थलाइवी - कंगना रनौत की महत्वकांक्षी फिल्मों में से एक थलाइवी 23 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की जिंदगी पर बनी इस फिल्म में कंगना लीड रोल में हैं. एक्ट्रेस ने साफ कर दिया है कि कोरोना हो या कुछ और उनकी फिल्म को निर्धारित दिन पर रिलीज होने से कोई नहीं रोक सकता.