scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

कंगना-सनी लियोन से पहले इन एक्ट्रेस ने पर्दे पर किया जबरदस्त एक्शन

कंगना
  • 1/10

हॉलीवुड में सुपरवुमन का कॉन्सेप्ट काफी पुराना है. कई ऐसी फिल्में देखी गई हैं जहां पर लेडी हीरो ने बड़े पर्दे पर तहलका मचाया है. लेकिन बाद जब बॉलीवुड की आती है तो ऐसी फिल्में कम ही देखने को मिलती हैं.

कंगना
  • 2/10

लेकिन अब फिल्ममेकर्स अपना नजरिया बदल रहे हैं. कंगना रनौत जैसी अभिनेत्रियां एक्शन फिल्म का हिस्सा बन रही हैं, बड़े-बड़े फाइट सीन कर रही हैं. सनी लियोनी भी एक्शन फिल्म करने जा रही हैं. बॉलीवुड में ऐसी कुछ सेलेब्स हैं जिन्होंने ताबड़तोड़ एक्शन किया है.

कंगना
  • 3/10

कंगना रनौत का नाम इस लिस्ट सबसे ऊपर आना लाजिमी है. एक्ट्रेस ने फिल्म रिवॉलवर रानी से एक्शन फिल्म का सिलसिला शुरू किया था. इसके बाद मणिकर्णिका में भी एक्ट्रेस ने अपने एक्शन से दिल जीता. अब कंगना धाकड़ के लिए बड़े लेवल पर तैयारी कर रही हैं. एक्ट्रेस फिर शानदार एक्शन करने जा रही हैं.

Advertisement
दीपिका
  • 4/10

दीपका ने भी अपने फिल्मी करियर में कई तरह के रोल निभा लिए हैं. एक्ट्रेस का बाजीराव मस्तानी वाला रोल तो सभी का फेवरेट माना जाता है. दीपिका के उस रोल के कई सारे शेड देखने को मिले थे. एक तरफ अगर रोमांटिक अंदाज ने दिल जीता था, तो वहीं अपने बच्चों को बचाने के लिए उनका रौद्र रूप भी देखने को मिला था. फिल्म में दीपिका ने शानदार तलवारबाजी की थी.

कटरीना
  • 5/10

एक्ट्रेस कटरीना कैफ ने भी बड़े पद्दे पर जबरदस्त फाइट की है. सलमान खान की फिल्म एक था टाइगर में एक ऐसा सीन देखने को मिला था जहां पर एक्टर को कटरीना कैफ संग कहीं दूर भागना होता है. उनके पीछे गुंडे लगे होते हैं. उस सीन में कटरीना का अलग ही स्टाइल देखने को मिला था.

प्रियंका
  • 6/10

प्रियका चोपड़ा ने तो दोनों बॉलीवुड और हॉलीवुड फिल्मों जबरदस्त एक्शन सीन्स किए हैं. बॉलीवुड की बात करें तो एक्ट्रेस को उनकी फिल्म डॉन और डॉन 2 के लिए जाना जाता है. दोनो ही फिल्मों में एक्ट्रेस ने जबरदस्त गन फाइट की हैं. हॉलीवुड में भी उन्होंने Quantico जैसी शानदार सीरीज में काम कर रखा है.

बिपाशा
  • 7/10

एक्ट्रेस बिपाशा बसु ने भी धूम 2 और रेस जैसी फिल्मों में काम कर खुद को बतौर एक्शन हीरोइन भी साबित किया है. बताया जाता है कि बिपाशा हर फिल्म में अपने स्टंट खुद ही करती हैं. धूम 2 में उनका छत से गिरता हुआ सीन तो आज भी सभी के मन में ताजा है.

माधुरी
  • 8/10

डासिंग क्वीन माधुरी दीक्षित को भी अपने करियर में एक्शन करने का मौका मिला है. साल 2014 में जब माधुरी ने फिल्म गुलाब गैंग के जरिए अपना दूसरी बार कमबैक किया था, तब उन्होंने बड़े पर्दे जमकर एक्शन किया. लाठियों के जरिए उन्होंने खूब लड़ाई लड़ी थी और महिलाओं के अधिकार के लिए अपनी जान की बाजी लगी दी.
 

अनुष्का
  • 9/10

अनुष्का ने अपने फिल्मी करियर में कई बेहतरीन किरदार निभा लिए हैं. लेकिन बात जब एक्शन की आती है तो उनकी फिल्म सुल्तान और NH 10 को लिस्ट में शामिल करना जरूरी हो जाता है. इन दोनों ही फिल्मों में अनुष्का ने अपने एक्शन से हैरान किया है.

Advertisement
सनी
  • 10/10

सनी लियोनी की बात करें तो उनकी अपकमिंग फिल्म अनामिका नाम की फिल्म में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में सनी को पहली बार एक्शन करते हुए देखा जाएगा. हमेशा ग्लैमरस अंदाज से दिल जीतने वालीं सनी अब बड़ा एक्सपेरिमेंट करने जा रही हैं.
 

Advertisement
Advertisement