scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

कॉमन मैन के हीरो IMDb में बन गए स्टार, बड़े सितारों की लगातार गिर रही रेटिंग

सड़क-2
  • 1/9

सड़क-2
28 अगस्त 2020 को डिज्नी+हॉटस्टार पर रिलीज हुई फिल्म सड़क-2 का हश्र इसके ट्रेलर की रिलीज के वक्त ही साफ हो गया था. जहां फिल्म को लेकर दर्शकों का गुस्सा नेपोटिज्म से जुड़ा था वहीं इसकी कहानी और निर्देशन भी लोगों को खास पसंद नहीं आई. फिल्म को दर्शकों के अलावा क्रिटिक्स के भी खास प्यार नहीं मिला. IMDb पर इस फिल्म को 10 में से सिर्फ 1.1 स्टार की रेटिंग मिली हुई है.

बागी-3
  • 2/9

बागी-3
टाइगर श्रॉफ स्टारर फिल्म बागी-3 का भी हाल कुछ-कुछ सड़क-2 जैसा ही रहा. कच्चा-पक्का सा प्लॉट और बेहिसाब एक्शन सीन्स वाली इस फिल्म की कहानी बहुत ही कमजोर थी. फिल्म को IMDb पर 10 में से सिर्फ 2.1 स्टार की रेटिंग मिली हुई है.

कुली नं 1
  • 3/9

कुली नं.1
डेविड धवन के निर्देशन में बनी वरुण धवन स्टारर इस फिल्म को भी दर्शकों से कुछ खास प्यार नहीं मिला. 1995 में रिलीज हुई गोविंदा स्टारर इस फिल्म का रीमेक फैन्स को कुछ खास पसंद नहीं आया और लोगों ने IMDb पर इस फिल्म को सिर्फ 3.6 रेटिंग दी है.

Advertisement
लक्ष्मी
  • 4/9

लक्ष्मी
अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म लक्ष्मी भी शुरू से ही विवादों का शिकार रही. फिल्म में अक्षय कुमार के किरदार से लेकर इसके नाम तक पर कॉन्ट्रोवर्सी हुई जिसके बाद फिल्म का नाम बदल दिया गया. हालांकि बावजूद इसके फिल्म दर्शकों को खास पसंद नहीं आई और इसे IMDb पर सिर्फ 2.1 रेटिंग ही मिली है.

इंदू की जवानी
  • 5/9

इंदू की जवानी
कबीर सिंह और लक्ष्मी जैसी फिल्मों का हिस्सा रहीं कियारा आडवानी की फिल्म इंदू की जवानी का निर्देशन अबीर सेन गुप्ता ने किया था. फिल्म की कहानी गाजियाबाद की रहने वाली इंदिरा गुप्ता उर्फ इंदु पर आधारित थी. इस फिल्म को 10 में से सिर्फ 1.4 स्टार मिले हैं.

कागज
  • 6/9

कागज
जहां बड़े सितारों की फिल्में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाईं वहीं काफी कम बजट में बनी पंकज त्रिपाठी स्टारर फिल्म कागज को IMDb पर 10 में से 7.5 स्टार की रेटिंग मिली. फिल्म की कहानी लचर और करप्ट सरकारी सिस्टम के बारे में दिखाती है जिससे एक सीधे-साधे आम आदमी को जूझना पड़ता है.

द फैमिली मैन
  • 7/9

द फैमिली मैन
मनोज बाजपेयी स्टारर वेब सीरीज द फैमिली मैन का पहला सीजन जहां दर्शकों को खूब पसंद आया था वहीं अब इसके दूसरे सीजन को लेकर भी फैन्स में गजब का उत्साह है. सीरीज के पहले सीजन को IMDb पर 10 में से 8.6 स्टार मिले थे.

मिर्जापुर
  • 8/9

मिर्जापुर
पंकज त्रिपाठी की ये वेब सीरीज भी दर्शकों को खूब पसंद आई. अमेजन प्राइम की इस सीरीज का जहां पहला सीजन जबरदस्त हिट रहा था वहीं इसका दूसरा सीजन भी फैन्स को काफी पसंद आया. इसे IMDb पर 10 में से 8.4 स्टार की रेटिंग मिली है.

बिच्छू का खेल
  • 9/9

बिच्छू का खेल
सिर्फ मनोज बाजपेयी और पंकज त्रिपाठी ही नहीं बल्कि दिव्येंदु शर्मा स्टारर वेब सीरीज बिच्छू का खेल भी दर्शकों को खूब पसंद आई. MX प्लेयर पर रिलीज हुई इस सीरीज को IMDb पर 10 में से 8.8 स्टार की रेटिंग मिली.

Advertisement
Advertisement
Advertisement