बॉलीवुड के मोस्ट एडोरेबल कपल करण सिंह ग्रोवर और बिपाशा बसु को अक्सर आपने समंदर किनारे हॉलिडे एंजॉय करते देखा होगा. लेकिन अब ये पावर कपल स्प्रिचुअल ट्रिप पर निकला है. करण और बिपाशा वैष्णो देवी के दरबार में माथा टेकने गए हैं. बिपाशा ने अपने इस खास ट्रिप की तस्वीरें इंस्टा पर शेयर की हैं.
वैष्णो मां के दरबार पहुंचकर कपल ने माता रानी का आशीर्वाद लिया. इस मैजिकल आउटिंग की तस्वीरें शेयर करते हुए बिपाशा बसु ने इंस्टा पर कैप्शन लिखा- जय माता दी. मैजिकल दर्शन. बिपाशा ने अपनी पोस्ट में वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड का आभार जताया.
तस्वीरों में बिपाशा और करण के साथ उनके दोस्त भी नजर आ रहे हैं. कपल ने वैष्णो देवी मंदिर को बैकग्राउंड में दिखाते हुए फोटोज शेयर की हैं. कपल की साथ में तस्वीरें फैंस के बीच छाई हुई हैं.
बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर विंटर आउटफिट में दिखे. करण ने आर्मी जैकेट के साथ टीशर्ट और ब्लैक जींस कैरी की हुई है. सिर पर टोपी और गले में स्कार्फ डाले करण सिंह ग्रोवर हमेशा की तरह डैशिंग लगे.
ग्लैमरस बिपाशा बसु को लाइट पर्पल कलर के स्वैटर और पैंट में स्पॉट किया गया. माथे पर सिंदूर, कैरी बैग, स्कार्फ, सनग्लासेज पहने बिपाशा कैजुअल लुक में नजर आईं. करण और बिपाशा ने साथ में कई सारे पोज दिए हैं.
बिपाशा और करण की इन तस्वीरों को देख साफ है कि उन्होंने इस स्प्रिचुअल जर्नी को कितना एंजॉय किया. करण और बिपाशा की तरह पिछले दिनों एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी भी मां के दरबार में आशीर्वाद लेने गई थीं. शिल्पा की तस्वीरें वायरल हुई थीं.
बिपाशा बसु ने एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें उन्होंने प्लेन में बैठने से लेकर वैष्णो देवी के दरबार में पहुंचने तक का सफर दिखाया है. वीडियो में वे करण और अपने दोस्तों संग पैदल चलते दिख रहे हैं.