scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

सलमान की राधे में दिखेंगे बिग बॉस विनर गौतम गुलाटी, इन कंटेस्टेंट को भी दबंग ने दिया काम

सलमान खान
  • 1/7

बिग बॉस टेलीविजन का सबसे ज्यादा देखे जाने वाला शो है. बिग बॉस की शुरुआत साल 2006 से हुई थी और अब तक इसके 14 सीजन हो चुके हैं. शो के कंटेस्टेंट्स के साथ-साथ शो के होस्ट सलमान खान भी दर्शकों का ध्यान शो की ओर खीचते हैं. बॉलीवुड एक्टर सलमान खान इस शो को सीजन 4 से होस्ट कर रहे हैं. बिग बॉस के होस्ट होने के नाते, सलमान खान इस शो को बहुत करीब से देखते हैं और वीकेंड का वार पर अपना फैसला देते हैं, जहां यह तय किया जाता है कि कौन सा कंटेस्टेंट सही काम कर रहा है और टेलीविजन पर एक मजबूत और अच्छे व्यक्तित्व के रूप में सामने आ रहा है. अक्सर, शो के कंटेस्टेंट होस्ट सलमान खान के दिल को छूते हैं. कई उनके साथ काम कर चुके होते हैं तो कई फिल्मों में नजर आने वाले होते हैं. आइए जानते हैं ऐसे कौन से कंटेस्टेंट इस लिस्ट में शामिल हैं जो सलमान खान के साथ काम कर चुके हैं. 
 

संतोष शुक्ला 
  • 2/7

संतोष शुक्ला ने बिग बॉस 6 में हिस्सा लिया था. संतोष भाईजान की फिल्म 'जय हो' और 'दबंग 3' का हिस्सा रहे हैं. फिल्म जय हो 24 जनवरी 2014 में रिलीज हुई थी, वहीं दबंग 3 साल 2019 में बड़े परदे पर देखने को मिली थी. आपको बता दें संतोष शुक्ला बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के करीबी दोस्त भी हैं. संतोष ने अपने इंस्टाग्राम पर सलमान के साथ कई फोटोज भी शेयर की हुई है. 
Picture: @ssantoshshukla

अरमान कोहली 
  • 3/7

बॉलीवुड अभिनेता अरमान कोहली बिग बॉस 7 में नजर आए थे. इसके बाद अरमान खान ने 'प्रेम रतन धन पायो' में सलमान खान के साथ काम किया था. यह फिल्म काफी हिट साबित हुई थी. इस फिल्म में अरमान ने चिराग सिंह का रोल प्ले किया था. यह फिल्म बड़े परदे पर 12 नवंबर 2015 को रिलीज हुई थी, जिसे फैंस ने बेहद पसंद किया था और आज भी करते हैं. 
Picture: @armaankohliofficial

Advertisement
महक चहल
  • 4/7

बॉलीवुड एक्ट्रेस महक चहल बिग बॉस के 5वीं सीजन में नजर आईं थी. इस शो के बाद महक को सलमान खान की फिल्म 'वांटेड' में देखा गया था. यह फिल्म 18 सतंबर 2009 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म को फैंस ने काफी प्यार दिया था, वहीं महक की एक्टिंग भी फैंस को काफी दिलचस्प लगी थी. 
Picture: @maheckchahal

सना खान 
  • 5/7

बिग बॉस के 6वें सीजन में नजर आईं सना खान ने सलमान खान की फिल्म 'जय हो' में होम मिनिस्टर की बेटी का किरदार निभाया था. यह फिल्म 24 जनवरी 2014 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म को डायरेक्ट सोहेल खान ने किया था. 
Picture: @sanakhaan21

गौतम गुलाटी
  • 6/7

बिग बॉस 8 के विनर रहे गौतम गुलाटी जल्द ही सलमान खान की अपकमिंग फिल्म 'राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई' में नजर आएंगे. यह गौतम की पहली फिल्म है जिसमें वे सलमान के संग काम करेंगे. आपको बता दें गौतम गुलाटी को सलमान के साथ देखने के लिए उनके फैंस काफी एक्साइटेड हैं. यह फिल्म 13 मई 2021 को रिलीज होने वाली है. सलमान ओर गौतम के फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.     
Picture: @welcometogauthamcity

सलमान खान
  • 7/7

फोटो: इंस्टाग्राम 

Advertisement
Advertisement