बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर ने 18 जुलाई को अपना 32वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया. उन्होंने अपने इस खास दिन का जश्न बहन समीक्षा पेडनेकर और करीबी दोस्तों के साथ मिलकर मनाया. भूमि के बर्थडे बैश से फोटोज सामने आई हैं, जिनमें एक्ट्रेस गॉर्जियस नजर आ रही हैं.
भूमि ने इंस्टाग्राम पर अपनी बर्थडे बैश की फोटोज और वीडियोज शेयर की है. दोस्तों के साथ उनकी इस सेलिब्रेशन में भूमि बेहद खुश और ग्लैमरस लग रही हैं. उनके एक वीडियो में एक्ट्रेस ब्लैक टॉप और जींस पहनी देखी जा सकती हैं.
वहीं दूसरी तस्वीरों में भूमि ने पिंक कलर का बैकलेस टॉप और फ्लेयर्ड जींस पेयर किया है. इस बैकलेस पिंक टॉप में एक्ट्रेस ने सोलो और दोस्तों के साथ पोज दिए हैं.
एक अन्य तस्वीर में भूमि फ्लोरल प्रिंट ड्रेस में केक कट करती नजर आ रही हैं. उन्होंने इंस्टा स्टोरी पर सेलेब्स ओर फैंस द्वारा भेजे बर्थडे मैसेजेज को शेयर कर उन्हें धन्यवाद दिया है.
भूमि ने लॉकडाउन के समय अपने परिवार के साथ काफी अच्छा समय बिताया. इस दौरान उन्होंने लोगों को पर्यावरण की रक्षा करने के लिए जागरुकता भरे संदेश दिए. उन्होंने घर पर फल-सब्जी उगाते कई तस्वीरें भी साझा की थी.
वर्कफ्रंट पर भूमि को पिछली बार फिल्म दुर्गामती में देखा गया था. इस फिल्म को अमेजन प्राइम में रिलीज किया गया था. साउथ मूवी के इस हिंदी रीमेक को दर्शकों का कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला. बता दें इसके ओरिजनल में एक्ट्रेस अनुष्का शेट्टी ने खूब वाहवाही लूटी थी.
एक्ट्रेस की आने वाली फिल्मों में बधाई दो, मिस्टर लेले और रक्षाबंधन शामिल है. बधाई दो में भूमि राजकुमार राव के साथ रोमांस करती नजर आएंगी. वहीं बाकी दो फिल्मों में अभी एक्ट्रेस के किरदार का खुलासा नहीं किया गया है.
भूमि ने दम लगा के हईशा फिल्म से बॉलीवुड में अपना कदम रखा था. पहली फिल्म में वजनी महिला का किरदार में उनके अभिनय को लोगों ने बहुत पसंद किया था. अगली बार जब टॉयलेट एक प्रेम कथा में नजर आईं तो उनके ट्रांसफॉर्मेशन ने सभी को चौंका दिया था.
आज भूमि के नाम शुभ मंगल सावधान, लस्ट स्टोरीज, सोनचिड़िया, सांड की आंख, बाला, पति पत्नी और वो, शुभ मंगल ज्यादा सावधान जैसी शानदार फिल्में हैं. उन्होंने बहुत कम समय में इंडस्ट्री में अपनी खास जगह बनाई है.