scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

'मेरी बहन ...', सोनम कपूर ने अंशुला को दी सगाई की बधाई, लगीं स्टाइलिश, बोलीं- जश्न शुरू

अंशुला
  • 1/9

2 अक्टूबर को अर्जुन कपूर की बहन अंशुला की इंटीमेट एंगेजमेंट सेरेमनी हुई. उन्होंने बॉयफ्रेंड रोहन ठक्कर संग सगाई की.

 

Photo: Instagram @anshulakapoor
 

अंशुला
  • 2/9

इस फंक्शन को लो-अफेयर रखा गया. बस परिवार के लोग और करीबी फ्रेंड्स ने एंगेजमेंट पार्टी अटेंड की. सबने अंशुला-रोहन को ढेर सारा प्यार और बधाई दी.

 

Photo: Instagram @anshulakapoor

अंशुला
  • 3/9

बहन अंशुला के इस खास दिन का हिस्सा सोनम कपूर भी बनीं. प्रेग्नेंसी की खबरों के बीच सोनम की झलक देख फैंस खुश हो गए हैं. 

 

Photo: Instagram @Sonam A Kapoor
 

Advertisement
अंशुला
  • 4/9

एक्ट्रेस ने यहां अंशुला के घर के बाहर पैप्स को इग्नोर किया. वो सीधे अपनी कार से उतरीं और बिना पोज दिए फंक्शन में चली गई थीं.

 

Photo: Instagram @Sonam A Kapoor
 

अंशुला
  • 5/9

बहन के फंक्शन में सोनम ने महफिल लूटी. वो स्टाइलिश लगीं. एक्ट्रेस ने इंस्टा पर अपने लुक की फोटोज को पोस्ट किया है. तस्वीरों में वो कैंडिड पोज देती दिखीं.
 

Photo: Instagram @Sonam A Kapoor
 

अंशुला
  • 6/9

ब्राउन इंडो-वेस्टर्न लॉन स्कर्ट, टॉप और ब्लेजर में सोनम नजर आईं. अपने लुक को एक्ट्रेस ने मैचिंग ईयरिंग्स, नेकपीस के अलावा स्लीक हाईबन और ग्लोइंग मेकअप के साथ कंप्लीट किया.
 

Photo: Instagram @Sonam A Kapoor
 

अंशुला
  • 7/9

सोनम के लुक के अलावा उनके क्लासी एलिफेंट शेप बैग ने सबका ध्यान खींचा. एक्ट्रेस ने स्लिंग हैंडबैग कैरी किया हुआ है जो एलिफेंट शेप में बना है. ये दिखने में काफी क्यूट है.
 

Photo: Instagram @Sonam A Kapoor
 

अंशुला
  • 8/9

इन तस्वीरों को शेयर करते हुए सोनम ने बहन अंशुला को सगाई की बधाई दी है. वो कैप्शन में लिखती हैं- अपनी बहन अंशुला की सगाई के लिए तैयार हूं. चलो सेलिब्रेशन शुरू करते हैं. 
 

Photo: Instagram @anshulakapoor
 

अंशुला
  • 9/9

बात करें अंशुला-रोहन की तो, उनके दिसंबर में शादी करने की खबरें हैं. कपूर खानदान में इस वक्त जश्न का मौहाल है. अंशुला की शादी के लिए पापा बोनी कपूर बेहद एक्साइटेड हैं.


Photo: Instagram @anshulakapoor
 

Advertisement
Advertisement
Advertisement