अनन्या पांडे अपनी इंस्टाग्राम फोटोज को लेकर आए दिन चर्चा में रहती हैं. अब उन्होंने मालदीव वेकेशन से अपना थ्रोबैक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में अनन्या पांडे का ग्लैमरस अंदाज देखा जा सकता है. अनन्या पांडे का यह थ्रोबैक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
अनन्या पांडे इस वीडियो में स्वीमिंग पूल में नजर आ रही हैं. उन्होंने पूल के अंदर से क्लोज-अप और लॉन्ग शॉट्स दिए हैं. इनमें अनन्या अपने स्वीट गर्ल वाले लुक से एकदम अलग ग्लैमरस लुक में नजर आ रही हैं.
इस वीडियो को शेयर करते हुए अनन्या ने लिखा- 'I am blue da ba dee da ba dee...मालदीव की यह आखिरी पोस्ट होगी...वादा रहा...hehe'. मालदीव वेकेशन से अनन्या ने अब तक अपनी कई फोटोज शेयर किए हैं.
हर बार वे फैंस को अपने नए लुक से सरप्राइज करने में कोई कमी नहीं छोड़ती हैं. कुछ समय पहले उन्होंने बैक टू बैक मालदीव वेकेशन की तस्वीरें पोस्ट किए थे. इनमें वे कमाल की लग रही थीं.
सनफ्लावर प्रिंटेड बिकिनी में अनन्या की फोटोज काफी वायरल हुई थीं. इसपर शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान ने भी रिएक्ट किया था. सुहाना ने हार्ट इमोजी बनाते हुए अनन्या की इन तस्वीरों पर अपना प्यार जताया था.
इसके अलावा अनन्या ने ऑरेन्ज एंड यलो कलर कॉम्बीनेशन के ड्रेस में मालदीव से अपनी एक और फोटो साझा की थी. इसमें एक्ट्रेस गॉर्जियस लग रही थीं. उनकी इस फोटो को फैंस ने अच्छे कमेंट्स दिए और खूब सराहा.
वर्कफ्रंट पर अनन्या पांडे पिछली बार फिल्म खाली पीली में नजर आईं थी. इसमें उन्होंने ईशान खट्टर संग काम किया था. फिल्म को मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला और दोनों एक्टर्स के काम को भी अच्छा रिस्पॉन्ड मिला था.