बिग बॉस 14 में वीकेंड का वार काफी मजेदार होने वाला है. शनिवार के एपिसोड में सलमान खान ने घरवालों की क्लास लगाई, लेकिन अब रविवार को वे घरवालों के साथ मस्ती-मजाक करते नजर आएंगे. शो का प्रोमो सामने आया है जिसमें अर्शी खान और रुबीना दिलैक बुल राइड गेम में सवार होकर सभी का मनोरंजन करते दिखाई दे रहे हैं.
शो में इस बार एक्ट्रेस मौनी रॉय बतौर गेस्ट आई हैं. उन्होंने घरवालों के लिए मजेदार गेम ऑर्गेनाइज किया है. इस गेम के तहत अर्शी खान बुल राइड करती नजर आ रही हैं. इसपर सलमान कहते हैं- इस सांडनी पर मजा आ रहा है. अर्शी हंसते हुए हां में जवाब देती हैं.
बाकी घरवाले भी उसे देखकर खूब हंसते हैं. अर्शी को शुरुआत में तो गेम में मजा आता है पर जब धीरे-धीरे बुल राइड की स्पीड बढ़ाई जाती है तो उनका सिर चकराने लगता है. वे धड़ाम से नीचे गिर जाती हैं.
मालूम हो कुछ समय पहले राखी सावंत और अर्शी खान के ऊपर कंटेंट क्रिएटर और म्यूजिक प्रोड्यूसर यशराज मुखाते ने एक रैप्सोडी बनाई थी. इसमें राखी अर्शी को कहती हैं- क्रूा वो सांडनी थी. तो रविवार के एपिसोड में भी इस सांडनी शब्द को फन के तौर पर इस्तेमाल करते देखा गया.
बुल राइड गेम में रुबीना दिलैक ने भी हिस्सा लिया. वे सलमान के सवालों का जवाब देती हैं और धीरे-धीरे राइड की स्पीड बढ़ाई जाती है. स्पीड बढ़ने के साथ ही रुबीना भी नीचे गिर जाती हैं.
रुबीना और अर्शी का यह एंटरटेनमेंट एपिसोड प्रोमो में देखकर काफी मजेदार लग रहा है. बाकी घरवाले भी उनके इस फन राइड में एंजॉय करते नजर आ रहे हैं.
बता दें शनिवार के एपिसोड में सलमान खान ने रुबीना दिलैक, निक्की तंबोली और राखी सावंत को फटकार लगाई थी. उन्होंने राखी सावंत को अपने एंटरटेनमेंट कंटेंट की हद में रहने की सलाह दी. वहीं सलमान ने अभिनव शुक्ला को भी राखी के एंटेरटेनमेंट को लेकर बात समझाई.