scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

मधुबाला का हीरो कैसे बना विक्रम का बेताल, जो कहता था- 'तू बोला मैं चला'

सज्जन
  • 1/7

बॉलीवुड में ऐसे कई एक्टर्स रहे हैं जिन्होंने अपने एक्टिंग टैलेंट से दर्शकों का दिल जीता और अपने काम से किरदारों को अमर बना दिया. टीवी सीरियल विक्रम और बेताल के एक्टर सज्जन भी उन्हीं में से एक थे. सज्जन ने अपने फिल्मी करियर में कई बड़े एक्टर्स और डायरेक्टर संग काम किया. 
 

सज्जन
  • 2/7

उनके निभाए कई अलग-अलग किरदारों में से एक बेताल का किरदार आज भी याद किया जाता है. सज्जन ने मधुबाला जैसी सुपरस्टार संग फिल्मों में काम किया था. अब भला बॉलीवुड की फिल्मों का हीरो रहा एक्टर टीवी का बेताल कैसे बना? आइए हम इस बारे में आपको बताते है. 
 

(टीवी सीरियल विक्रम और बेताल का एक सीन)

सज्जन
  • 3/7

सज्जन का पूरा नाम सज्जन लाल पुरोहित था. उनका जन्म 15 जनवरी 1921 को जयपुर में हुआ था. आज उनकी 100वीं जयंती है. सज्जन ने जोधपुर के जसवंत कॉलेज से अपनी पढ़ाई पूरी की थी. वह वकील बनना चाहते थे, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. 
 

Advertisement
सज्जन
  • 4/7

1941 में सज्जन कलकत्ता (कोलकाता) गए थे और वहां उन्होंने ईस्ट इंडिया कंपनी की एक लैब में काम किया. उन्होंने फिल्मों में बतौर एक्स्ट्रा आर्टिस्ट के एंट्री ली थी. उन्होंने मासूम (1941) और चौरंगी (1942) में देखा गया था. 
 

सज्जन
  • 5/7

विश्व युद्ध 2 के दौरान सज्जन ने कलकत्ता को छोड़ दिया और मुंबई आ गए थे. मुंबई में उन्होंने फेमस डायरेक्टर किदर शर्मा के साथ बतौर असिस्टेंट काम किया था. उस समय सुपरस्टार राज कपूर भी असिस्टेंट के तौर पर किदर संग काम करते थे. सज्जन ने डायरेक्टर गजानन जागीरदार और वकील साहिब के साथ भी बतौर असिस्टेंट काम किया और 35 रुपये की सैलरी पाई थी. 
 

(फिल्म निर्मोही में नूतन संग सज्जन)

सज्जन
  • 6/7

सज्जन ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत फिल्म धन्यवाद से की थी. इसके बाद वह अलग-अलग फिल्मों में काम कर एक प्रतिष्ठित साइड हीरो बने. उन्होंने नलिनी जयवंत, मधुबाला, नूतन जैसी फेमस अदाकारों संग काम किया. वह दिल से एक कवि थे और इस टैलेंट का प्रदर्शन करते हुए उन्होंने फिल्म मीना (1944) के डायलॉग लिखे थे. 
 

(फिल्म सैयां में मधुबाला संग सज्जन)

सज्जन
  • 7/7

150 फिल्मों से ज्यादा करने वाली सज्जन को जब विक्रम और बेताल में काम मिला तब उन्होंने भी नहीं सोचा था कि यह किरदार और उनका काम अमर होने वाला है. एक्टर अरुण गोविल संग उनकी जोड़ी और उनके अभिनय को इतना पसंद किया गया कि वह आज भी सभी की यादों में शामिल है. सज्जन की आखिरी फिल्म राजेश खन्ना स्टारर शत्रु थी. उन्होंने 79 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया था.

(फिल्म झांझर के सेट्स पर सज्जन और उनके साथी कलाकार)

फोटो- ट्विटर

Advertisement
Advertisement