बॉलीवुड एक्टर आमिर खान के बेटे जुनैद खान जल्द ही बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं. वे सिद्धार्थ पी मल्होत्रा की फिल्म महाराजा के जरिए फिल्मों में कदम रखने को तैयार हैं. अब एक्टिंग में उनकी कितनी तैयारी है ये फिल्म आने पर पता चलेगी, लेकिन लुक्स के मामले में उन्होंने खुद को पूरी तरह से तैयार कर लिया है. हाल ही में जुनैद अपने पापा आमिर और बहन इरा खान के साथ स्पॉट किए गए. जहां उनका ट्रांसफोर्मेशन हैरान कर देने वाला है.
जुनैद की पहले की तस्वीरों को देखें तो उनका हेल्दी लुक देखा जा सकता है, जबकि ताजा फोटोज में वे स्लिम नजर आ रहे हैं. उनके चेहरे पर हल्की सी मूंछ भी नजर आ रही है. उन्होंने पैपराजी को मास्क हटाकर पोज दिए.
फोटो- योगेन शाह
जुनैद, आमिर और इरा की यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. हर कोई जुनैद के बदले हुए लुक को देखकर सरप्राइज्ड है. जुनैद को देख यह कहना गलत नहीं होगा कि उन्होंने अपने ऊपर काफी मेहनत की है.
फोटो- योगेन शाह
इतना लार्ज बॉडी ट्रांसफोर्मेशन उनके बॉलीवुड में एंट्री की शिद्दत को दर्शाता है. फैट टू फिट वाला जुनैद का यह बदलाव काफी दिलचस्प है.
फोटो- योगेन शाह
लाइमलाइट में बहुत कम नजर आने वाले जुनैद का यह बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन इस वक्त टॉक ऑफ द टाउन बना हुआ है. वे स्पेशल मौकों पर ही नजर आए हैं और जब भी दिखे तो उनका हेल्दी लुक ही नजर आया है.
मालूम हो तीनों मुंबई के एक रेस्तरां के बाहर स्पॉट किए गए. जहां आमिर कैजुअल्स में दिखे तो वहीं जुनैद ने ग्रीन शेड की पैंट और डार्क कलर की शर्ट पहनी थी.
फोटो- योगेन शाह
फोटोज में आमिर और जुनैद के साथ इरा खान भी नजर आ रही हैं. यलो टी-शर्ट और ब्लैक शॉर्ट्स पहने इरा कैमरे की ओर देखती नजर आईं. उन्होंने चेहरे से मास्क हटाए बिना पैपराजी को पोज दिए.
फोटो- योगेन शाह
जुनैद जल्द ही सिद्धार्थ पी मल्होत्रा की फिल्म में काम करते नजर आएंगे. उनके अलावा फिल्म में शालिनी पांडे, शरवरी वाघ और जयदीप अहलावत मुख्य भूमिका में हैं.
फोटो- योगेन शाह
फिल्म में जुनैद पत्रकार करसनदास मुल्जी की भूमिका में नजर आएंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक यह फिल्म 1862 में हुई एक सच्ची घटना पर आधारित है.