बॉलीवुड में बतौर आउटसाइडर जगह बना पाना बहुत मुश्किल बात होती है. लेकिन कृति सेनन उन सेलेब्रिटीज में से हैं, जिन्होंने बॉलीवुड में ना सिर्फ अपनी जगह बनाई है, बल्कि बड़ा मुकाम भी हासिल किया है.
कृति सेनन ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत फिल्म हीरोपंती से की थी. इस फिल्म में कृति के हीरो टाइगर श्रॉफ थे. कृति सेनन ने अपनी पहली ही फिल्म से साबित कर दिया था कि वह बड़े पर्दे पर छा जाने के लिए बनी हैं. फिल्म में टाइगर और उनकी केमिस्ट्री को भी खूब पसंद किया गया था.
हीरोपंती से पहले कृति सेनन ने 1: Nenokkadine नाम की तेलुगू फिल्म में काम किया था. लेकिन जब उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा तो फिर वापस पलटकर नहीं देखा. अपने करियर में उन्होंने कई बेहतरीन किरदार निभाए और बड़े डायरेक्टर्स संग काम भी किया.
हीरोपंती के बाद कृति सेनन को रोहित शेट्टी की फिल्म दिलवाले में काम मिला था. इस फिल्म में उनके साथ शाहरुख खान और काजोल जैसे बड़े सितारे थे. तो वहीं वरुण धवन ने उनके हीरो की भूमिका निभाई थी. इसके बाद वह सुशांत सिंह राजपूत संग फिल्म राब्ता में नजर आईं.
फिल्म बरेली की बर्फी कृति सेनन के लिए बढ़िया साबित हुई. इस फिल्म में उनकी परफॉरमेंस, पंकज त्रिपाठी संग केमिस्ट्री, आयुष्मान खुराना संग रोमांस और सीमा पाहवा संग नोकझोंक सभी को खूब पसंद किया गया. उन्होंने स्त्री और कलंक जैसी फिल्मों के स्पेसेल अपीयरेंस भी दी है.
डायरेक्टर आशुतोष गोवारिकर की पानीपत में कृति सेनन का अलग अंदाज सभी को देखने मिला. यह कृति की पहली पीरियड ड्रामा फिल्म थी, जिसमें उन्होंने दिल जीतने वाली परफॉरमेंस दी. इसके बिल्कुल उलट वह हाउसफुल 4 में अक्षय कुमार और रितेश देशमुख संग कॉमेडी भी करती नजर आईं.
आज कृति सेनन के पास कई बड़े प्रोजेक्ट्स हैं. वह बाहुबली प्रभास के साथ फिल्म आदिपुरुष में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में कृति मां सीता का रोल निभाएंगी, प्रभास राम के रोल में होंगे और तो वहीं सैफ अली खान रावण बने नजर आएंगे.