scorecardresearch
 

Bigg Boss 16: बढ़ रहीं सुम्बुल की वजह से टीना-शालीन में दूरियां, क्या इनकी लव स्टोरी का होगा 'द एंड'?

टेलिकास्ट होने वाले एपिसोड में देखा जाने वाला है कि किस तरह शालीन, सुम्बुल का पक्ष लेते हैं और टीना से कहते हैं कि तुमने उसे इस्तेमाल किया है. हालांकि, बात आखिर क्या हुआ है, यह अबतक पता नहीं चल पाया है. वह तो एपिसोड के टेलिकास्ट होने पर ही पता चलेगा.

Advertisement
X
टीना दत्ता, शालीन भनोट
टीना दत्ता, शालीन भनोट

'बिग बॉस 16' में कंटेस्टेंट शालीन भनोट और टीना दत्ता के बीच जहां एक ओर प्यार के फूल खिले, वहीं अब दोनों के बीच हर रोज तकरार देखने को मिल रही है. वजह हैं तीसरी कंटेस्टेंट सुम्बुल तौकीर खान. शो जब शुरू हुआ था तो देखने को मिला था कि सुम्बुल और शालीन की दोस्ती काफी गहरी हो रही है, लेकिन फिर हुई टीना दत्ता की एंट्री. शालीन ने सुम्बुल से थोड़ा डिस्टेंस रखना शुरू कर दिया और टीना के वह करीब जाते रहे. अब शो के 40 दिन पूरे होने के बाद तीनों के बीच पासा पलटता दिख रहा है. 

टीना-शालीन में फिर हुई सुम्बुल के कारण लड़ाई
टेलिकास्ट होने वाले एपिसोड में देखा जाने वाला है कि किस तरह शालीन, सुम्बुल का पक्ष लेते हैं और टीना से कहते हैं कि तुमने उसे इस्तेमाल किया है. हालांकि, बात आखिर क्या हुआ है, यह अबतक पता नहीं चल पाया है. वह तो एपिसोड के टेलिकास्ट होने पर ही पता चलेगा. शालीन की इस बात को सुनकर टीना नाराज हो जाती हैं और कहती नजर आती हैं कि अरे क्या इस्तेमाल किया मैंने, लोग उसको पट्टी पढ़ाते जा रहे हैं और वह वही समझ रहा है. उसे मान रहा है. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

सुम्बुल ने की टीना की बात इग्नोर
टीना दत्ता की इस बात पर सुम्बुल कहती हैं कि ऐसा कुछ भी नहीं है. मैं शालीन को कोई पट्टी नहीं पढ़ा रही हूं. आप गलत समझ रही हैं. इसपर टीना कहती हैं कि जब भी मेरा और शालीन का झगड़ा होता है तो तुम एडवान्टेड लेती हो. तुम्हारे चक्कर में मैं उससे बात नहीं कर पा रही हूं. वह बंदा मेरे से प्यार करता है. और तुम हम दोनों के बीच आ रही हो. जो तुम हमेशा करती भी हो. मैं यह बात तुम्हारी काफी समय से नोटिस कर रही हूं. क्योंकि मैं जानती हूं कि तुम खुद शालीन से प्यार करती हो. 

Advertisement

सलमान ने लगाई सुम्बुल की क्लास
टीना अपनी बात पूरी कह भी नहीं पाती हैं कि सुम्बुल बाथरूम एरिया से बाहर चली जाती हैं. हालांकि, सुम्बुल, टीना दत्ता की इस बात का क्या रिप्लाई देती हैं, यह तो एपिसोड के टेलिकास्ट होने के बाद ही पता चलेगा. दो दिन पहले वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान ने भी सुम्बुल तौकीर खान की क्लास लगाई थी. उन्होंने कहा था कि तुम शालीन से काफी ऑब्सेस्ड हो. तुम प्यार करती हो, जिसे तुम एक्सेप्ट करने से कतरा रही हो. इसपर सुम्बुल ने कहा था कि सर, मैं घर जाना चाहती हूं. मुझे नहीं रहना है यहां. सलमान खान को सुम्बुल की यह बात सुनकर गुस्सा आ जाता है और वह कहते हैं कि रोका किसने है, जाओ तुम घर अपने. यहां क्यों टाइम बर्बाद कर रही हो. 

 

Advertisement
Advertisement