scorecardresearch
 

Sajid Khan Affairs: दूल्हा बनते बनते रहे साजिद खान, टूटी थी सगाई, इन एक्ट्रेसेज संग रहा अफेयर

साजिद का जैकलीन संग अफेयर सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहा था. मगर जैकलीन से पहले भी साजिद खान के कई एक्ट्रेसेज संग अफेयर रहे. इनमें से कुछ का नाम सुनकर आपको हैरानी होगी. साजिद बॉलीवुड ही नहीं टीवी की ब्यूटीज को भी डेट कर चुके हैं. उनका गौहर खान, रक्षंदा खान, तमन्ना भाटिया, ईशा गुप्ता संग अफेयर होने की खबरें थीं.

Advertisement
X
साजिद खान
साजिद खान

बिग बॉस 16 में फिल्ममेकर साजिद खान के आने से सोशल मीडिया पर बहस छिड़ी है. मीटू के आरोपों में घिरे साजिद को बिग बॉस जैसा बड़ा मंच देना कई लोगों को रास नहीं आया है. मेकर्स, सलमान खान और कलर्स चैनल को ट्रोल किया जा रहा है. ऐसा भी कहा जा रहा है कि साजिद को मेकर्स जल्द शो से निकाल सकते हैं. ऐसा होगा या नहीं, आने वाले एपिसोड्स में सामने आ ही जाएगा. उससे पहले जानते हैं साजिद की कलरफुल डेटिंग हिस्ट्री के बारे में.

साजिद खान का जैकलीन फर्नांडिस  संग अफेयर सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहा था. मगर जैकलीन से पहले भी साजिद खान के कई एक्ट्रेसेज संग अफेयर रहे. इनमें से कुछ का नाम सुनकर तो आपको हैरानी होगी. साजिद खान बॉलीवुड ही नहीं टीवी की ब्यूटीज को भी डेट कर चुके हैं. जानते हैं उन हीरोइनों के बारे में जिन्हें साजिद ने डेट किया.

जैकलीन
सबसे पहले बात करते हैं श्रीलंकन ब्यूटी जैकलीन फर्नांडिस की. साजिद और जैकलीन ने हाउसफुल 2 के दौरान डेट किया था. इसी फिल्म के सेट पर दोनों का प्यार परवान चढ़ा था. इंडस्ट्री में उनके अफेयर पर खूब बातें होती थीं. उनके एक दूसरे के लिए सीरियस होने की खबरें थीं. कहा जा रहा था वे शादी करेंगे. मगर जल्द ही ये खबर गलत साबित हुई. 2013 में साजिद और जैकलीन का ब्रेकअप हो गया था.

Advertisement

ईशा गुप्ता
साजिद खान की नाम सिजलिंग ईशा गुप्ता संग भी जुड़ा था. दोनों के रिलेशनशिप में होने की अटकलें थीं. सुनने में आया था कि फिल्म हमशक्ल के दौरान वे साथ में रहते थे. फिर अचानक क्यों उनका रिश्ता टूटा, किसी को इसी भनक तक नहीं लगी.

तमन्ना भाटिया
साजिद खान के साउथ ब्यूटी तमन्ना भाटिया संग रिश्ता होने की खबरें गॉसिप गलियारों में छाई रहती थीं. कहा गया फिल्म हिम्मतवाला की शूटिंग के वक्त वे साथ थे. इस लव एंगल में सबसे शॉकिंग तमन्ना का वो रिएक्शन था, जब उन्होंने डेटिंग की खबरों को गलत बताते हुए साजिद को अपना भाई बताया. तमन्ना ने साजिद के साथ हमशक्ल और हिम्मतवाला में काम किया था.

गौहर खान
गौहर खान भी साजिद खान को डेट कर चुकी हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि साजिद और गौहर की सगाई तक हो गई थी. दोनों शादी करने वाले थे. उनकी सगाई टूट गई थी. साजिद के फ्लर्टी नेचर से गौहर को दिक्कत थी और उनकी लव स्टोरी का अंत हो गया.

रक्षंदा खान
साजिद खान और टीवी एक्ट्रेस रक्षंदा खान 10 सालों तक रिलेशन में रहे थे. रिश्ता लंबा चला, मगर अंजाम तक पहुंचने से पहले टूट गया था. उनके ब्रेकअप के बाद भी फराह खान संग रक्षंदा का बॉन्ड मजबूत रहा.

Advertisement

फिलहाल साजिद किसी रिश्ते में हैं या नहीं इसकी जानकारी नहीं है. कयास हैं साजिद सिंगल हैं. मीटू के आरोप लगने के बाद साजिद ने काफी मुश्किल दिन देखे हैं. बीते 4 साल साजिद कैमरा से दूर रहे. अब बिग बॉस हाउस में आकर साजिद खान अपनी इमेज सुधारने की कोशिश में हैं. खैर, वक्त ही बताएगा रियलिटी शो में आने का साजिद को फायदा होता भी है या नहीं.

 

Advertisement
Advertisement