scorecardresearch
 

Bigg Boss में फिर धक्का-मुक्की, अर्चना गौतम ने विकास पर फेंका खौलता हुआ गरम पानी, क्या होगा अंजाम?

अर्चना गौतम ने एक बार फिर घरवालों से पंगा ले लिया है. प्रोमो में देख सकते हैं कि अर्चना गौतम किचन में कुकिंग कर रही हैं, तभी विकास वहां आकर चाय बनाने लगते हैं. ऐसे में अर्चना गुस्से में आग बबूला हो जाती हैं और विकास को धक्का देकर कहती हैं- यहां चाय नहीं बनेगी. 

Advertisement
X
अर्चना और विकास
अर्चना और विकास

Bigg Boss 16: 'साउथ की सनी लियोनी' अर्चना गौतम बिग बॉस 16 की एक ऐसी कंटेस्टेंट हैं, जो शो की शुरुआत से ही चर्चा में बनी हुई हैं. अर्चना की शो में सबसे ज्यादा लड़ाइयां होती हैं. अर्चना शिव ठाकरे संग फिजिकल भी हो चुकी हैं, जिसके बाद उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया गया था, लेकिन लगता है इससे उन्होंने कुछ सीखा नहीं, वो एक बार फिर से गुस्से में अपना आपा खोती दिखीं. 

अर्चना ने फेंका गरम पानी

बिग बॉस के अपकमिंग एपिसोड का नया प्रोमो सामने आ चुका है, जिसमें अर्चना गौतम ऐसी हरकत करती दिख रही हैं, जिसका लोग अंदाजा भी नहीं लगा सकते. प्रोमो में देख सकते हैं कि अर्चना गौतम ने एक बार फिर घरवालों से पंगा ले लिया है. प्रोमो में देख सकते हैं कि अर्चना गौतम किचन में कुकिंग कर रही हैं, तभी विकास वहां आकर चाय बनाने लगते हैं. ऐसे में अर्चना गुस्से में आग बबूला हो जाती हैं और विकास को धक्का देकर कहती हैं- यहां चाय नहीं बनेगी. 

अर्चना गुस्से में गेस पर रखा चाय का पैन खींच लेती हैं. पैन में खौलता हुआ गरम पानी होता है, जो विकास पर गिर जाता है. गरम पानी की कुछ छीटें प्रियंका चौधरी पर भी आती हैं. ऐसे में प्रियंका चीखते हुए कहती हैं- पागल-वागल है क्या? विकास भी गुस्से में पैन उठाकर फेंक देते हैं. लेकिन शालीन विकास को पकड़ लेते हैं. 

Advertisement

ट्रोल हो रहीं अर्चना

प्रोमो वीडियो देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि शो के अपकमिंग एपिसोड में अर्चना गौतम की वजह से एक बार फिर शो में घमासान मचने वाला है. सोशल मीडिया पर अर्चना की इस हरकत पर लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- इसका पागलपन नहीं दिखता बिग बॉस को, प्रियंका की बस ऊंची आवाज दिखती है. इसी के साथ कई लोग प्रियंका के सपोर्ट में आगे आ रहे हैं और अर्चना को उन्हीं के अंदाज में जवाब देने पर उनकी तारीफ कर रहे हैं. 

अर्चना गौतम इससे पहले शिव ठाकरे संग भी फिजिकल हो चुकी हैं. उन्होंने शिव का गला दबाया था, जिसके बाद बिग बॉस ने उन्हें शो से बाहर कर दिया था. लेकिन फिर सलमान खान उन्हें शो में वापस ले आए थे, तब अर्चना ने माफी मांगते हुए कहा था कि वो अब अपनी लिमिट्स क्रॉस नहीं करेंगी. 

लेकिन अर्चना हमेशा ही हर किसी से पंगे लेती नजर आती हैं. वो कई बार लड़ाई में लोगों को अपशब्द भी कह देती हैं. अब उन्होंने विकास पर खौलता हुआ गरम पानी फेंक दिया है. अर्चना की इस हरकत पर सलमान खान उन्हें क्या सजा देते हैं, ये देखने वाली बात होगी. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement