scorecardresearch
 

Bigg Boss 16 Wild Card: 'गोल्डन बॉय' की बिग बॉस 16 में एंट्री, पहनते हैं कई किलो सोना, एम सी स्टैन को देंगे टक्कर

बिग बॉस 16 में इस सीजन की पहली वाइल्ड कार्ड एंट्री होने जा रही है. शो के पहले वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट बने हैं गोल्डन बॉय सनी नानासाहेब वाघचौरे. सनी नानासाहेब गोल्डन बॉय के नाम से मशहूर हैं. उन्होंने बिग बॉस में अपनी एंट्री को कंफर्म कर दिया है. सनी नानासाहेब ने इंस्टाग्राम पर बिग बॉस की एक पोस्ट शेयर करके लिखा- आखिरकार सपना सच हो गया.

Advertisement
X
सनी नानासाहेब वाघचौरे
सनी नानासाहेब वाघचौरे

Bigg Boss 16 Wild Card Entry: बिग बॉस 16 दर्शकों को एंटरटेनमेंट का फुल डोज दे रहा है. शो में सभी सेलेब्स ने ट्रॉफी पर कब्जा जमाने के लिए कमर कस ली है. लेकिन इसी बीच अब शो में धमाका होने वाला है. ये धमाका है बिग बॉस 16 के पहले वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट की एंट्री का. गोल्ड बॉय के नाम से मशहूर सनी नानासाहेब वाघचौरे शो में एंट्री करने वाले हैं.

बिग बॉस में होगी पहली वाइल्ड कार्ड एंट्री

जी हां, बिग बॉस 16 में इस सीजन की पहली वाइल्ड कार्ड एंट्री होने जा रही है. शो के पहले वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट बने हैं गोल्डन बॉय सनी नानासाहेब वाघचौरे. सनी नानासाहेब गोल्डन बॉय के नाम से मशहूर हैं. उन्होंने बिग बॉस में अपनी एंट्री को कंफर्म कर दिया है. सनी नानासाहेब ने इंस्टाग्राम पर बिग बॉस की एक पोस्ट शेयर करके लिखा- आखिरकार सपना सच हो गया. बिग बॉस 16 में एंट्री हो रही है. 

सनी नानासाहेब वाघचौरे के बिग बॉस में एंट्री करने वाली पोस्ट सोशल मीडिया पर छाई हुई है. गोल्डन बॉय के बिग बॉस में आने की खबर से टीवी इंडस्ट्री में हलचल मच गई है. फैंस गोल्डन बॉय के शो में देखने के लिए बेकरार हैं. 

 

कई किलो सोना पहनकर घूमते हैं सनी

Advertisement

गोल्डन बॉय के नाम से मशहूर सनी नानासाहेब वाघचौरे सोशल मीडिया पर भी काफी फेमस हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 1.6M फॉलोअर्स हैं. सनी को सोना पहनना काफी पसंद है. वे हर वक्त कई किलो गोल्ड पहनकर घूमते हैं. सनी की तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि उनके गले में सोने की कई किलो की मोटी-मोटी चेनें हैं. गोल्डन बॉय हाथों में भी सोने के कड़े पहनकर घूमते हैं. गोल्डन बॉय सनी अपनी हर तस्वीर में अपना सोना फ्लॉन्ट करते हैं. 

 

 

एमसी स्टैन को देंगे टक्कर?
दरअसल, बिग बॉस के कंटेस्टेंट एम सी स्टैन भी करोड़ों की जूलरी पहनने के लिए मशहूर हैं. बिग बॉस में भी एम सी स्टैग कई करोड़ की जूलरी फ्लॉन्ट कर रहे हैं. ऐसे में शो में गोल्ड बॉय की एंट्री ने लोगों को एक्साइटेड कर दिया है. फैंस का मानना है कि अब शो में एम सी स्टैन और गोल्डन बॉय की जूलरी को लेकर जबरदस्त टक्कर देखने को मिलेगी, क्योंकि दोनों ही जूलरी पहनने के लिए मशहूर हैं.

रिपोर्ट्स में ये भी बताया जा रहा है कि एम सी स्टैन और गोल्डन बॉय पहले से भी एक दूसरे को जानते हैं. अब ऐसे में जब दोनों बिग बॉस के शो में एक दूसरे के आमने सामने होंगे तो देखने का मजा ही कुछ और होगा. तो आप कितना एक्साइटेड हैं सोना पहनने वाले गोल्डन बॉय को बिग बॉस में देखने के लिए?

Advertisement


 

 

Advertisement
Advertisement