scorecardresearch
 

3 फुट के अब्दू रोजिक का बढ़ा स्टारडम, बिग बॉस 16 के बाद बिग ब्रदर UK में दिखेंगे!

सुनने में आया है अब्दू रोजिक अब बिग ब्रदर यूके में पार्टिसिपेट करने वाले हैं. चर्चा है कि अब्दू रोजिक को बिग ब्रदर यूके के अपकमिंग सीजन का ऑफर मिला है. इतना ही नहीं सोशल मीडिया स्टार अब्दू रोजिक इस ऑफर को स्वीकार भी चुके हैं. अब्दू रोजिक जून या जुलाई तक इस शो का हिस्सा बनने के लिए रवाना होंगे.

Advertisement
X
अब्दू रोजिक
अब्दू रोजिक

कहते हैं ऊपर वाला जब देता है तो छप्परफाड़ कर देता है. अपनी क्यूट स्माइल और जिंदादिली से करोड़ों लोगों का दिल जीतने वाले अब्दू रोजिक के लिए ये बात एकदम सटीक बैठती है. एक वक्त था जब उन्होंने गरीबी में जिंदगी काटी, सड़कों पर गाना गाकर पैसे बटोरे. लेकिन उनका टैलेंट ही था कि किस्मत ने यूटर्न लिया. अपनी मेहनत के दम पर अब्दू इंटरनेशल स्टार बने. 

बिग ब्रदर यूके में दिखेंगे अब्दू

तजाकिस्तान से आने वाले अब्दू बिग बॉस 16 का हिस्सा बने और लोगों के दिलों में छा गए. उनकी शोहरत का ये सिलसिला यहीं नहीं रुकने वाला है. सुनने में आया है अब्दू रोजिक अब बिग ब्रदर यूके में पार्टिसिपेट करने वाले हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया ने अपनी रिपोर्ट में ये अहम जानकारी दी है. चर्चा है कि अब्दू रोजिक को बिग ब्रदर यूके के अपकमिंग सीजन का ऑफर मिला है. इतना ही नहीं सोशल मीडिया स्टार अब्दू रोजिक इस ऑफर को स्वीकार भी चुके हैं. रिपोर्ट के अनुसार, अब्दू रोजिक जून या जुलाई तक इस शो का हिस्सा बनने के लिए रवाना होंगे. इस बार बिग ब्रदर यूके 5 सालों बाद रीबूट सीक्वेंस के साथ लौट रहा है. 

बिग ब्रदर में छाएंगे अब्दू?

अब्दू रोजिक के बिग ब्रदर यूके में हिस्सा लेने की बात कितनी सही है और कितनी फेक, इसकी अभी ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है. अगर अब्दू रियलिटी शो का हिस्सा बनते हैं तो उनके फैंस के लिए ये बड़ी ट्रीट होने वाली है. अब्दू रोजिक ने भारत में तो अपनी क्यूटनेस से सभी का दिल जीत लिया है, उम्मीद है वे यूके के लोगों पर भी अपना चार्म छोड़ेंगे. अब्दू रोजिक ने जिस तरह इंडिया में फैन फॉलोइंग कमाई है वे यूके के लोगों पर भी अपनी छाप छोड़ेंगे. बिग बॉस 16 में अब्दू रोजिक के नीट एंड क्लीन गेम ने वाहवाही बटोरी. अब्दू जब-जब टीवी स्क्रीन पर नजर आते लोग टकटकी लगाए उन्हें देखते. 

Advertisement

अब्दू रोजिक अब बिग बॉस का हिस्सा नहीं हैं. बिग बॉस में उनकी जर्नी खत्म हो गई है. इंटरनेशनल स्टार अब्दू को फैंस बिग बॉस हाउस में मिस करते हैं. शो में अब्दू रोजिक का डंका बजा, उनके घर में कई दोस्त भी बने. साजिद खान, एमसी स्टैन, सुंबुल तौकीर खान, निम्रत कौर आहलूवालिया, शिव ठाकरे के साथ अब्दू रोजिक की बॉन्डिंग काफी पसंद की गई. घर से निकलने के बाद भी अब्दू रोजिक लगातार चर्चा में बने हुए हैं. उनकी झलक पाने को फैंस बेकरार रहते हैं.


 

Advertisement
Advertisement