Bigg Boss 16: बिग बॉस 16 में इस बार 'साउथ की सनी लियोनी' यानी अर्चना गौतम खूब जलवे बिखेर रही हैं. अर्चना को शो की एंटरटेनमेंट क्वीन का टैग दिया गया है, क्योंकि पहले हफ्ते से ही वो दर्शकों को अपनी फनी बातों से खूब एंटरटेन कर रही हैं. अब बीते दिन के एपिसोड में अर्चना ने अपने बारे में एक ऐसा खुलासा किया, जिसे सुनकर फैंस हैरान रह गए.
अर्चना ने किया शॉकिंग खुलासा
वॉशरूम एरिया में अर्चना गौतम सौंदर्या शर्मा से बात कर रही होती हैं. तभी अर्चना सौंदर्या को अपने साथ हुए एक हादसे के बारे में बताती हैं. अर्चना ने सौंदर्या को बताया कि एक बार उन्हें कुछ गुंडों ने किडनैप कर लिया था. अर्चना ने बताया कि कुछ लोग उनके पास आए और खुद को सीबीआई का बताकर उन्हें अपने साथ चलने को कहने लगे. अर्चना को लगा वो सच में ऑफिसर्स हैं तो वो उनके साथ गाड़ी में बैठकर चली गईं. अर्चना ने कहा कि उन लोगों ने उनसे 10 लाख रुपये भी मांगे. लेकिन फिर भी वो समझी नहीं और वो उन्हें 2 लाख रुपये देने के लिए तैयार हो गईं.
अर्चना ने फिर आगे बताया कि थोड़ी आगे चलने के बाद ट्रैफिक पुलिस ने उनकी गाड़ी को रोक लिया और चालान काटने लगे. तब अर्चना को लगा कि अगर ये लोग खुद को ऑफिसर्स बता रहे हैं तो फिर इनका चालान कैसे कट सकता है. उस समय अर्चना को समझ आया कि वो ऑफिसर्स नहीं, बल्कि गुंडे हैं और उन्हें किडनैप करके ले जा रहे हैं. अर्चना ने कहा कि तब वो शोर मचाने के बजाए अपनी सूझ-बूझ का इस्तेमाल करके वहां से भाग गई.
अर्चना की चॉल के लोगों ने की थी मदद
एक्ट्रेस ने यह भी बताया कि उस समय किसी पैसे वाले इंसान ने उनकी मदद नहीं की थी, बल्कि चॉल और बस्ती में रहने वाले लोग ही उनकी मदद के लिए आगे आए थे. अर्चना ने कहा कि उसी दिन उन्होंने ये फैसला ले लिया था कि वो राजनीति में आकर लड़कियों की मदद करेंगी. अर्चना की बात सुनकर सौंदर्या शर्मा काफी इंप्रेस हो जाती हैं और उनकी तारीफ करने लगती हैं.
अर्चना गौतम की बात करें तो शुरुआती हफ्तों में उन्हें काफी पसंद किया जा रहा था, लेकिन अब उनका गेम वीक पड़ता जा रहा है. अर्चना को अब कम स्क्रीन टाइम मिल रहा है. घरवालों का कहना है कि अर्चना की जगह अब प्रियंका ने ले ली है. अर्चना के मुद्दे खत्म हो चुके हैं. इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए भी अर्चना नॉमिनेटेड हैं. अब देखते हैं वो अपने गेम को कैसे बूस्ट अप करेंगी.