Bigg Boss 16 में कंटेस्टेंट्स खूब धमाल मचा रहे हैं. शो में इन दिनों बवाल मचा हुआ है. किसी की दोस्ती दुश्मनी में बदल रही है, तो कुछ कंटेस्टेंट्स के दिल में प्यार के फूल खिल रहे हैं. शो का एंटरटेनमेंट लेवल इन दिनों सुपर हाई है और इसका सबसे बड़ा क्रेडिट जाता है अर्चना गौतम को.
अर्चना-गोरी की हुई लड़ाई
जी हां, आपने सही सुना. अर्चना बिग बॉस की एंटरटेनमेंट क्वीन बन चुकी हैं. वे दर्शकों को खूब स्पाइसी कंटेंट दे रही हैं. अब शो का अपकमिंग एपिसोड फिर से अर्चना पर फोकस होने वाला है, क्योंकि आने वाले एपिसोड में अर्चना और गोरी नागोरी के बीच जबरदस्त कैट फाइट दिखने वाली है.
शो के प्रोमो में दिखाया है कि अर्चना किचन में खाना बना रही होती हैं, तभी लिविंग एरिया में गोरी नागोरी सफाई करती हैं. फिर अचानक किसी बात पर दोनों की लड़ाई हो जाती है. गोरी और अर्चना फाइट करते हुए एक दूसरे के साथ धक्का-मुक्की करने लगती हैं. दोनों लड़ाई में इतनी ज्यादा एग्रेसिव हो जाती हैं कि अर्चना गुस्से में गोरी पर पानी फेंक देती हैं. ऐसे में गोरी भी चुप नहीं रहतीं. गोरी भी अर्चना के मुंह पर पानी फेंक देती हैं. सभी घरवाले दोनों के बीच की लड़ाई को खत्म करने की कोशिश करते हैं, लेकिन अर्चना और गोरी का पारा इतना हाई होता है कि दोनों गुस्से में अपने होश खो देती हैं.
Promo of tomorrow's episode of #BiggBoss16#BiggBoss • #BB16 pic.twitter.com/OP9jVxkX67
— ☘︎ (@qualiteatweetz) October 17, 2022
सुंबुल-मान्या को मिलेगी सजा?
इसके अलावा बिग बॉस सभी घरवालों से पूछेंगे कि शो में सबसे कम कंट्रीब्यूशन किन दो सदस्यों का रहा है. ज्यादातर घरवाले इसके लिए मान्या और सुंबुल का नाम लेते हैं, क्योंकि वो दोनों शो में ज्यादा दिखाई नहीं दे रही हैं और ना कुछ कर रही हैं. अब शो के कमिंग एपिसोड में पता चलेगा कि बिग बॉस सुंबुल और गोरी को इसके लिए क्या सजा देते हैं.
वहीं, इस हफ्ते शिव ठाकरे घर के नए कैप्टन बन चुके हैं. कैप्टेंसी टास्क में शिव का मुकाबला प्रियंका से हुआ था, लेकिन शिव ने टास्क जीतकर इस हफ्ते की कैप्टेंसी पर अपना कब्जा कर लिया है. शो में सभी कंटेस्टेंट्स का हाईवोल्टेज ड्रामा चालू है. अब देखते हैं आने वाले एपिसोड में कितना धमाल मचने वाला है.