scorecardresearch
 

सावन की सोमवारी पर शिव कीर्तन लेकर आईं अक्षरा सिंह, रिलीज के साथ ही वायरल हुआ गाना

अक्षरा सिंह का यह शिव कीर्तन टी-सीरीज हमार भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से सोमवार के दिन रिलीज हुआ है. यूट्यूब पर अब तक इस गाने को लाखों व्यूज भी मिल चुके हैं. वहीं, अक्षरा सिंह ने इसको लेकर बताया कि शिव कीर्तन भगवान शिव के चरणों में समर्पित है. 

Advertisement
X
अक्षरा सिंह
अक्षरा सिंह

देश भर में सावन की धूम है, जो भगवान भोलेनाथ के पूजन के लिए सबसे पवित्र महीना भी माना जाता है. इसी बीच सावन की दूसरी सोमवारी पर आज भोजपुरी सुरों की मलिका अक्षरा सिंह शिव कीर्तन लेकर आईं हैं. उनका शिव कीर्तन उनके फैंस के साथ-साथ शिव भक्तों को भी खूब रास आ रहा है. यह रिलीज के साथ ही तेजी से वायरल भी होने लगा है. अक्षरा सिंह के शिव भक्ति गाने वैसे ही लोगों द्वारा खूब पसंद किए जाते रहे हैं. लेकिन इस बार फिर अक्षरा सिंह एक नए अंदाज में खुद हारमोनियम के साथ शिव भक्ति में लीन होती नजर आई हैं. दर्शकों को उनका यह अंदाज बेहद पसंद आया है. फैंस उनकी धुनों पर थिरक रहे हैं. 

अक्षरा की मधुर आवाज के दीवाने लोग

अक्षरा सिंह का यह शिव कीर्तन टी-सीरीज हमार भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से सोमवार के दिन रिलीज हुआ है. यूट्यूब पर अब तक इस गाने को लाखों व्यूज भी मिल चुके हैं. वहीं, अक्षरा सिंह ने इसको लेकर बताया कि शिव कीर्तन भगवान शिव के चरणों में समर्पित है. उम्मीद है सभी को ये पसंद आएगा और शिव भक्तों के साथ-साथ भोजपुरी के तमाम श्रोतागणों का प्यार और आशीर्वाद मिलेगा. उन्होंने कहा कि अब तक मैंने बाबा भोलेनाथ के लिए बहुत सारे भजन और गाने गाए थे, लेकिन इस बार कुछ नया करना था, तो मैं कीर्तन के साथ आई हूं. जिन लोगों ने अभी तक इसे सुना है, उनको यह खूब पसंद आ रही है. इसलिए मैं सभी से आग्रह करूंगी कि आप सभी मेरे इस गाने को सुने और खूब प्यार व आशीर्वाद दें. मैंने बहुत मन से इस गाने को बनाया और गाया है. 

Advertisement

वाकई गाने में अक्षरा सिंह देसी अवतार में भक्ति में डूबी हुई भी नजर आ रही हैं. उनका ये अंदाज फैंस को बेहद पसंद आ रहा है. आपको बता दें कि इस शिव कीर्तन को अक्षरा सिंह ने अपनी सुमधुर आवाज दी है, जिसकी दीवानगी जो एक बार सुन लेता है उस पर देखने को मिलती है. इसके संगीतकार और निर्देशक शिशिर पांडे हैं. गीतकार मनोज मतलबी हैं. निदेशक रवि पंडित हैं  

 

Advertisement
Advertisement