scorecardresearch
 

Bhojpuri Holi Songs: होली पर पवन सिंह-खेसारी लाल यादव के इन गानों ने उड़ाया गर्दा, झूमने पर मजबूर हुए लोग

खेसारी लाल यादव का गाना 'हमार बाड़े पति' यूट्यूब के ट्रेंडिंग गानों में से एक है. गाने 72 घंटे में 7.5 मिलियन व्यूज मिले चुके हैं, जिसे होली पर सुनने पर त्योहार का मजा दोगुना हो जाता है. 

Advertisement
X
खेसारी लाल यादव
खेसारी लाल यादव

आज हिंदुस्तान होली के रंगों से रंगा हुआ है. हर कोई किसी ना किसी कलर में डूबा दिखाई दे रहा है. होली की बात हो रही है और ऐसे में भोजपुरी गानों का जिक्र ना हो, ऐसा हो नहीं सकता. होली पर चाहें कितने ही गाने क्यों ना बजा लो, लेकिन भोजपुरी गानों पर झूमने का मजा ही कुछ और होता है. चलिए फिर इसी बात पर होली के बेस्ट भोजपुरी गानों का जिक्र हो जाए. 

-'हमार बाड़े पति'

खेसारी लाल यादव का गाना 'हमार बाड़े पति' यूट्यूब के ट्रेंडिंग गानों में से एक है. गाने को 72 घंटे में 7.5 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं, जिसे होली पर सुनने पर त्योहार का मजा दोगुना हो जाता है. 

-'भऊजी रे थोरे थोरे' 

पवन सिंह और शिल्पी राज का भोजपुरी स्पेशल होली सॉन्ग 'भऊजी रे थोरे थोरे' हर ओर छाया हुआ है. 6.7 मिलियन व्यूज के साथ 'भऊजी रे थोरे थोरे' गाना लोगों की जुबान पर चढ़ चुका है.

-'मुंहे लागल बा'

खेसारी लाल यादव का 'मुंहे लागल बा’ होली से पहले ही रिलीज हो गया था.  गाने में खेसारी के साथ राधा रावत लीड रोल में हैं. वेब म्यूजिक के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुए गाने को अब तक 4.6 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. 

Advertisement

- 'पिचकारी'

गोलू गोल्ड का 'पिचकारी' सॉन्ग भी बेस्ट होली सॉन्ग्स में शुमार हो चुका है. होली पर गोलू गोल्ड का 'पिचकारी' सॉन्ग लोगों का दिल छू गया.  

-'गरम गोदाम'

खेसारी लाल यादव और नेहा राज के होली सॉन्ग 'गरम गोदाम' का जादू भी लोगों के सिर चढ़ कर बोल रहा है. गाने को अब तक,15 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.

-भगिनवा के फुआ

खेसारी लाल यादव और नेहा राज का होली सॉन्ग सारेगामा हम के भोजपुरी चैनल पर रिलीज किया गया है. इस गाने को 10 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं, जिसे होली पर बजाने पर झूमने पर मजबूर हो जाएंगे. 

-'असो के डललका'

पवन सिंह और डिंपल सिंह के  'असो के डललका' गाने को अब तक 6.1 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. होली के मौके हर ओर इस गाने की चर्चा हो रही है. 

-'देवरा भईल दतार'

होली के त्योहार पर खेसारी लाल यादव के 'देवरा भईल दतार' गाने ने हर तरफ गर्दा उड़ा दिया है. 

-'रंग ठोप ठोप' 

पवन सिंह 'रंग ठोपे ठोप' गाने ने होली के त्योहार का मजा दोगुना कर दिया गया है. गाने को अब तक 11 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. 

-'फगुआ गवाई तबला पर'

अब टॉप 10 भोजपुरी होली सॉन्ग की बात चल रही है, तो ऐसे में अरविंद अकेला कल्लू के गाने 'फगुआ गवाई तबला पर' को कैसे भूल सकते हैं. गाने ने सबको डांस करने पर मजबूर कर दिया है. 

Advertisement

होली पर इऩ भोजपुरी गानों को अपनी प्ले लिस्ट में शामिल करिए और त्योहार का मजा लीजिए. हैप्पी होली. 

 

Advertisement
Advertisement