scorecardresearch
 

एक फैसले ने बदली ग्लैमरस भोजपुरी एक्ट्रेस की जिंदगी, खत्म हुआ करियर!

सोनाली जोशी ने भोजपुरी सिनेमा की ग्लैमरस एक्ट्रेस में शुमार थीं. 'रंगली चुनरिया तोहरे नाम की' में सोनाली और पवन सिंह की जोड़ी को खूब पसंद किया गया. इसके बाद उन्होंने 'प्रतिज्ञा', 'दिवाना' और 'दरार' जैसी कई सुपरहिट फिल्में दी. पर एक्ट्रेस के एक फैसले ने उनके करियर अगल मोड़ दे दिया.

Advertisement
X
सोनाली जोशी
सोनाली जोशी

भोजपुरी सिनेमा में हर दिन कई लोग एक्टर बनने का सपना लेकर एंट्री लेते हैं. इनमें से कुछ का सपना पूरा हो जाता है. वहीं कुछ का अधूरा रह जाता है.  सोनाली जोशी  भी इन्हीं एक्ट्रेसेज में से एक हैं. एक वक्त पर इंडस्ट्री में सोनाली जोशी की खूबसूरती का जलवा था. सोनाली ने अपनी मेहनत और टैलेंट से सिनेमा में पहचान बना ली थी.  पर उनके एक फैसले ने उनका पूरा करियर खराब कर दिया. 

भोजपुरी एक्ट्रेस ने बर्बाद किया अपना करियर 
सोनाली जोशी ने भोजपुरी सिनेमा की ग्लैमरस एक्ट्रेस में शुमार थीं. 'रंगली चुनरिया तोहरे नाम की' में सोनाली और पवन सिंह की जोड़ी को खूब पसंद किया गया. इसके बाद उन्होंने 'प्रतिज्ञा', 'दिवाना' और 'दरार' जैसी कई सुपरहिट फिल्में दी. इन फिल्मों के जरिए सोनाली ने इंडस्ट्री में अपने हुस्न का ऐसा जलवा बिखेरा कि हर कोई उनका कायल हो गया. 

एक्ट्रेस की पॉपुलैरिटी को देखते हुए भोजपुरी सिनेमा के बड़े-बड़े स्टार्स उनके साथ काम करने के लिये बेताब रहने लगे. इस लिस्ट में निरहुआ और पवन सिंह जैसे सितारों का नाम शामिल है. पर लगता है कि सोनाली भोजपुरी सिनेमा में काम नहीं करना चाहती थीं. इसलिये उन्होंने साउथ इंडस्ट्री की ओर रुख किया. एक्ट्रेस को लगा था कि भोजपुरी की तरह साउथ में भी अपना टैलेंट साबित करेंगी. पर ऐसा नहीं हुआ. 

Advertisement

साउथ में नहीं चला एक्ट्रेस का जादू 
भोजपुरी सिनेमा में नाम कमाने वाली सोनाली जोशी ने साउथ इंडस्ट्री में रखने का फैसला लिया. पर उनका ये निर्णय सही साबित नहीं हुआ. सोनाली जोशी साउथ की फिल्मों में कोई कमाल नहीं दिखा सकीं. अब ना तो सोनाली को साउथ सिनेमा में फिल्में मिल रही थीं, ना ही भोजपुरी सिनेमा में उनकी वापसी हो पाई. इसके बाद वो पूरी तरह इंडस्ट्री से गायब हो गईं. 

बीते 18 सालों में सोनाली जोशी की कायापलट हो चुकी है. भोजपुरी और साउथ सिनेमा के बाद वो कुछ टीवी शोज में भी नजर आईं. सोनाली सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और अकसर ही इंस्टाग्राम रील शेयर किया करती हैं. बदलते वक्त के साथ सोनाली इतना बदल चुकी हैं कि उन्हें पहचानना थोड़ा मुश्किल होता है. फैंस उनके वीडियोज को काफी एंजॉय भी करते हैं. 

 

Advertisement
Advertisement