टेलीविजन इंडस्ट्री की कई हसीनाएं हैं, जिन्होंने छोटे पर्दे पर काम करने के बाद भोजपुरी सिनेमा की राह पकड़ी है. मेहनत और टैलेंट के दम पर वो भोजपुरी इंडस्ट्री का बड़ा नाम भी बन चुकी हैं. इन्हीं एक्ट्रेसेस में अब टेलीविजन एक्ट्रेस रति पांडे का नाम भी शुमार हो चुका है. रति, खेसारी लाल यादव की फिल्म 'रंद दे बंसती' से भोजपुरी डेब्यू को तैयार हैं. जानते हैं कि उन्होंने टीवी छोड़कर भोजपुरी में जाने का फैसला क्यों किया.
टेलीविजन से भोजपुरी की ओर चलीं रति
रति पांडे छोटे पर्दे का एक पॉपुलर चेहरा हैं. टीवी पर उन्हें 'मिले जब हम तुम' और 'हिटलर दीदी' जैसे शोज के लिए जाना जाता है. एक समय था जब वो टीवी पर अच्छे रोल और अच्छा काम कर रही थीं. पर कुछ सालों से वो टीवी पर कोई बड़ा रोल करती नजर नहीं आईं. कई सालों तक सीरियल्स में काम करने के बाद उन्होंने भोजपुरी सिनेमा की ओर रुख करने का फैसला किया है.
हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में भोजपुरी सिनेमा में डेब्यू को लेकर बात की. उन्होंने कहा कि 'मैं कई साल तक टीवी पर काम करके बोर हो गई थी. कुछ नया करने का मन था.' पिंकविला को दिए इंटरव्यू में उन्होंने बताया- जब मैं 'हिटलर दीदी' कर रही थी, तो करियर का गोल्डन पीरियड एन्जॉय कर रही थीं. पर इसके बाद इनके करियर में डाउनफॉल आने लगा. कई बार मन में आया कि अगर थोड़े पैसे कम करके वो प्रोजेक्ट कर लेती तो अच्छा होता. पर बीच में जितने भी डाउनफॉल आए हैं, मैं यूनिवर्स का शुक्रिया अदा करती हूं. मेरा मानना है कि लाइफ में जो होता है, अच्छे के लिए होता है.
जब वेब सीरीज में नहीं मिला काम
रति कहती हैं कि उन्होंने हमेशा एक सीरियल करने के बाद लंबा ब्रेक लिया है. वो खुद को सिर्फ टीवी तक सीमित नहीं रखना चाहती थीं. इसलिए उन्होंने टीवी के बाद वेब शो के लिए ट्रॉय किया. पर रति को वहां भी भेदभाव झेलना पड़ा. एक्ट्रेस का कहना है कि वो एक वेब सीरीज के ऑडिशन के लिए गई हुई थीं. लेकिन मेकर्स ने उन्हें ये कहकर रिजेक्ट कर दिया कि वो एक टीवी एक्ट्रेस हैं. उन्हें छोटे रोल मिल सकते हैं, लेकिन स्ट्रांग नहीं.
इस रिजेक्शन के बाद ही एक्ट्रेस सोचा कि वो भोजपुरी फिल्मों में अपनी किस्मच आजमाएंगी. वो खुश हैं कि उन्हें खेसारी लाल यादव के साथ पहली भोजपुरी फिल्म ऑफर हुई है. अब देखते हैं कि आम्रपाली दुबे, अक्षरा सिंह और काजल राघवानी जैसी एक्ट्रेसेस के बीच रति भोजपुरी इंडस्ट्री में अपनी खास पहचान बना पाती हैं या नहीं.