बिहार का सीवान जिला देश के पहले राष्ट्रपति डॉ. राजेन्द्र प्रसाद की जन्मस्थली है. यह हाईप्रोफाइल संसदीय सीट है. बाहुबली मोहम्मद शहाबुद्दीन का यहां दबदबा है. शहाबुद्दीन ने 1996 से लगातार चार बार यहां से लोकसभा चुनाव जीता. चर्चित तेजाब कांड में शहाबुद्दीन को उम्र कैद की सजा होने के बाद 2009 और 2014 में ओमप्रकाश यादव यहां से चुनाव जीते. 2014 में ओम प्रकाश यादव बीजेपी के टिकट पर जीते. दोनों चुनाव में ओमप्रकाश यादव ने शहाबुद्दीन की पत्नी हीना शहाब को हराया. यहां की 6 विधानसभा सीटों में से 3 सीट JDU, 1-1 BJP-RJD और सीपीआई(ML)(L) के पास है. सीवान संसदीय सीट पर कुल वोटर 15,63,860 हैं.