जम्मू और कश्मीर की जम्मू लोकसभा सीट कांग्रेस का गढ़ है. इस सीट पर अबतक हुए 15 चुनाव में 9 बार कांग्रेस ने जीत दर्ज की है. खास बात है कि अबतक सिर्फ दो बार मुस्लिम प्रत्याशी जीतने में कामयाब हुए. सीट में मतदाताओं की संख्या 12.53 लाख है, जिसमें 5.88 लाख महिला वोटर हैं. इस लोकसभा सीट के अन्तर्गत जम्मू, राजौरी, सांबा और पुंछ जिलों की 20 विधानसभा सीटें आती हैं. 2014 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 13 सीटों पर जीत दर्ज की थी. 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के जुगुल किशोर शर्मा जीते थे. जुगुल किशोर शर्मा ने कांग्रेस के दो बार से लगातार सांसद मदन लाल शर्मा को हराया था. जुगल किशोर शर्मा ने 2.57 लाख वोटों से मदन लाल को पटखनी दी थी.