जम्मू और कश्मीर में झेलम नदी के किनारे बारामूला बसा है. बारामूला लोकसभा सीट पर नेशनल कॉन्फ्रेंस की जबरदस्त पकड़ है. हालांकि, नेशनल कॉन्फ्रेंस के गढ़ में 2014 में पहली बार पीडीपी जीती थी. पीडीपी के मुजफ्फर हुसैन बेग ने एनसी के शरीफुद्दीन शारिक को हराया था. मुजफ्फर हुसैन बेग, जम्मू और कश्मीर के डिप्टी सीएम रह चुके हैं. पाकिस्तान सीमा से सटी इस सीट पर 2014 में 39 फीसदी मतदान हुआ था. इस लोकसभा सीट में 15 विधानसभा सीट आती हैं और करीब 10.54 लाख मतदाता है. नेशनल कॉन्फ्रेंस के सैफुद्दीन सोज इस सीट से चार बार संसद पहुंचे थे. सैफुद्दीन सोज के ही एक वोट से अटल बिहारी की 13 महीने की सरकार गिर गई थी. बाद में सोज ने कांग्रेस ज्वॉइन कर ली थी और मनमोहन सरकार में केंद्रीय मंत्री भी बने थे.